उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद की बैठक में अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

Spread the love


देहरादून। उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद जिला देहरादून जनपद की आवश्यक बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज प्रान्तीय कार्यालय गांधी इण्टर काॅलेज में आयोजित की गई इस बैठक के दौरान प्रान्तीय पदाधिकारियों द्वारा अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्यनरत कक्षा 10 एवं 12 के छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण योजना से वंचित रखे जाने पर निन्दा प्रस्ताव एंव सरकार द्वारा भेदभावपूर्ण नीति के प्रति आक्रोश व्यक्त किया गया। साथ ही जनपद देहरादून के सेवानिवृत प्रधानाचार्यों की प्रस्तावित विदाई समारोह को कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण माह मई 2022 तक स्थगित करने का सर्वसहमति से निर्णय लिया गया। शासन द्वारा जारी अटल आयुषमान योजना के अनुसार अशासकीय विद्यायलयों के शिक्षक-कर्मचारियों को आच्छादित किये जाने के लिए डाटा सेंटर से साॅफटवेयर निर्माण करवाने एंव अन्य विभागीय प्रक्रिया सम्पन्न करने के लिए शीघ्र ही कार्यवाही किये जाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में प्रान्तीय अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र सुयाल द्वारा जनपदों में शत प्रतिशत सदस्यता के लिए जनपदीय कार्यकारणी को सक्रिय भूमिका निभाने हेतु आग्राह किया गया। साथ ही प्रान्तीय महामंत्री अवधेश कुमार कौशिक द्वारा आगामी बैठक में समस्त जनपदीय सदस्यों की पूर्ण उपस्थिति के लिए अनुरोध किया गया व माह फरवरी 2022 के प्रथम सप्ताह में जनपदीय पदाधिकारी विद्यायलयों के भम्रण पश्चात शत प्रतिशत सदस्यता पूर्ण करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया। बैठक के दौरान एके श्रीवास्तव, अवतार सिंह चावला, जितेन्द्र कुमार, दिनेश चन्द्र भटट् दिनेश डोबरियाल और आशा गौड़ आदि मौजूद थे।