देहरादून- 31 दिसंबर 2021- हेल्प क्रॉस ट्रस्ट के द्वारा आज कुछ जरूरतमंद लोगों को ऊनी वस्त्र व गर्म कपडे़ वितरित किए गए। यह वितरण कार्यक्रम देहरादून के त्यूणी तहसील एवं उत्तरकाशी के पुरोला तहसील में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम के अंतर्गत कंबल, रजाइया, स्वेटर, ऊनी मोजे एवं ऊनी चद्दर वितरित किया गया।
हेल्प क्रॉस के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्रीमती शांति थापा ने कहां कि हम उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में जरूरतमंदों लोगों को ध्यान में रखते हुए ऊनी वस्त्र, कंबल, रजाई आदि वितरित कर रहे हैं। हम देख सकते हैं कि उत्तराखंड में दिसंबर और जनवरी के महीने में बहुत ज्यादा ठंड होती है और हमारे समाज मैं कुछ ऐसे लोगों को होते हैं जिन्हें इस ठंड से बचाव करने के लिए पर्याप्त मात्रा में वस्त्र नहीं होते हैं उन सभी लोगों को हम ध्यान में रखते हुए या वितरण कार्यक्रम चला रहे हैं। हमारी हेल्प क्रॉस संस्था समाज के अन्य लोगों को निवेदन कर रही है ’अगर आप लोगों के आसपास कोई ऐसे लोग दिखे जिन्हें ठंड के मौसम में कुछ मदद करनी चाहिए तो आप लोग सामने आकर उन तमाम लोगों को मदद करें’
इस वितरण कार्यक्रम में सचिव विशाल थापा, कोषाध्यक्ष करण बहादुर थापा एवं संस्था के अन्य लोग मौजूद रहे।