यशवंत सिंह चौधरी शिक्षा अधिकारी रुद्रप्रयाग के पद पर स्थानांतरित होने परसम्मानित एवं अभिनंदन किया गया

Spread the love

देहरादून: 27 दिसंबर 2021 :जिला शिक्षा अधिकारी देहरादून श्री यशवंत सिंह चौधरी के पदोन्नति के फल स्वरुप मुख्य शिक्षा अधिकारी रुद्रप्रयाग के पद पर स्थानांतरित होने पर उत्तरांचल अशासकीय प्रधानाचार्य परिषद एवं राजकीय प्रधानाचार्य एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में विदाई सम्मान समारोह राजकीय इंटर कॉलेज डोभालवाला में संपन्न हुआ जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी देहरादून श्री यशवंत सिंह चौधरी को उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद सुयाल,  महामंत्री श्री अवधेश कुमार कौशिक एवं उत्तराखंड राजकीय प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह बिष्ट श्रीमती हेमंती नौटियाल के द्वारा पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह के साथ शाल ओढ़ाकर सम्मानित एवं अभिनंदन किया गया ।  अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद सुयाल द्वारा विदाई सम्मान समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी के जनपद देहरादून में किए गए योगदान को अविस्मरणीय एवं जनपद के लिए अनुकरणीय बताया साथ ही उनके सरल स्वभाव एवं उत्कृष्ट कार्य क्षमता को उनका विशेष गुण बताकर कृतज्ञता प्रकट की गई प्रांतीय महामंत्री श्री अवधेश कौशिक के द्वारा उनके मार्गदर्शन एवं नए जनपद में पदस्थापना के लिए उन्हें शुभकामना एवं धन्यवाद प्रकट किया गया । 

इस अवसर पर परिषद के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य सम्मान समारोह में उपस्थित रहे जनपद देहरादून की कार्यकारिणी के जिला अध्यक्ष श्री ए के श्रीवास्तव प्रधानाचार्य डीएवी इंटर कॉलेज जिला मंत्री श्री अवतार सिंह चावला गुरु नानक इंटर कॉलेज कोषाध्यक्ष श्री दिनेश चंद्र भट्ट प्रधानाचार्य श्री राकेश डबराल प्रधानाचार्य लक्ष्मण विद्यालय इंटर कॉलेज श्री महावीर सिंह मेहता प्रवक्ता लक्ष्मण इंटर कॉलेज श्रीमती विनीता मार्टिन सीएनआई बालिका श्रीमती धर्मी मिश्रा सनातन धर्म गीता भवन एवं अन्य उपस्थित प्रधानाचार्य द्वारा सम्मान एवं शुभकामनाएं व्यक्त की गई अंत में परिषद के पदाधिकारियों द्वारा समय-समय पर उनके मार्गदर्शन एवं अशासकीय विद्यालयों के लिए किए गए उनके योगदान के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।