मिस एंड मिसेज गढ़वाल सीजन 4 का आयोजन करवाने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को अपनी अपनी संस्कृति की ओर प्रेरित करना है

Spread the love

 देहरादून: कर्तव्य प्रोडक्शन हाउस एंड एंटरटेनमेंट के द्वारा 17 नवंबर को दून यूनिवर्सिटी रोड स्थित शिवाय फॉर्म में मिस्टर मिस एंड मिसेज  उत्तराखंड कल्चर वर्ल्ड 2021 का आयोजन किया गया था जिसमें की 60 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें की मिस्टर उत्तराखंड का का खिताब मनोकांत सिंह , रनरअप शुभम नेगी, फर्स्ट रनरअप विभांसु राय, सेकंड रनर अप विनीत देशवाल, मिस उत्तराखंड का खिताब वैष्णवी तिवारी,  रनर अप विदिशा भारद्वाज, फर्स्ट रनर अप सृष्टि बडौला, सेकंड रनर अप दीपांशी सिंह, मिसेज उत्तराखंड का किताब रश्मि रावत, रनरअप स्वाति चौहान रही।जिसका मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड की संस्कृति एवं उत्तराखंड के युवाओं को अपनी अपनी संस्कृति की ओर प्रेरित करना है संस्कृति को लेकर ही अनुराग वेदवाल बीते 3 सालों से मिस्टर मिस एंड मिसेज गढ़वाल सीजन 4 का आयोजन करवाने जा रहे हैं जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को अपनी संस्कृति की ओर प्रेरित करना एवं युवाओं को रोजगार की ओर भी आकर्षित करना है जिसके ऑडिशन गढ़वाल के सभी जिलों में बहुत जल्द शुरू होने वाले हैं ग्रैंड ग्रैंड फिनाले में जज की भूमिका में मॉडलिंग इंडस्ट्री के जाने माने नाम मशहूर मॉडल मिस्टर वर्ल्ड 2016 रोहित खंडेलवाल हम सभी के बीच उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर मिसेज गढ़वाल अंकिता नेगी , समीर मलीक , राधिका शर्मा मौजूद रहे।