देवभूमि को मजबूत करना और विकास विकसित करना ही उत्तराखंड जनता पार्टी का लक्ष्य है :विकास चंद चैहान

Spread the love


देहरादून। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए नग गठित राजनीतिक दल उत्तराखंड जनता पार्टी विधानसभा के चुनावी समर में हेलीकाॅप्टर से अपनी चुनावी नैया को पार करेगी। यह बात पत्रकार वार्ता के दौरान उत्तराखंड जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास चंद चैहान ने कही। पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि उत्तराखंड जनता पार्टी को विश्वास है कि आगामी समय उत्तराखंड जनता पार्टी का समय है और प्रत्येक उत्तराखंडी भाई बहन के जीवन में खुशहाली लाना व विकसित उत्तराखंड बनाना ही उत्तराखंड जनता पार्टी का मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में उत्तराखंड के हालात बहुत ज्यादा चिंताजनक हो गये है बारी बारी से कांगे्रस व भाजपा ने उत्तराखंड को सिर्फ और सिर्फ लूटने का कार्य किया है तथा आप पार्टी की ओर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा ईमानदारी का ढोंग रखने लाले लोग आज उत्तराखंड की सम्मानित जनता को झूठे लालच देकर लोगो के मतों को प्रभावित करने का कार्य कर रहे हैं जो कि एक प्रकार का भ्रष्टाचार ही है तुलनात्मक रूप से यह समझाने की कोशिश की उत्तराखंड जनता पार्टी अन्य राजनीतिक दलों से भिन्न कैसे है यह बताते हुए उन्होंने कहा कि हर राजनीतिक दल जनता से चुनाव में बडे़ बड़े वायदे करता है परंतु उनके पास वायदों को करने के इलावा कोई भी रोड मैप नही होता है उन्होंने कहा कि उनके दल में नेक इरादे है उत्तराखंड को एक विकसित उत्तराखंड बनाना ही उत्तराखंड जनता पार्टी की प्राथमिकता है। यह विचारों की,युवाओं की, प्रत्येक गढ़वाली व कुमाउनी मैदानी भाई की पार्टी बोल है जो जनहित के लिए हमेशा काम करेगी। इस वार्ता के दौरान एसपी सिंह, मुकेश पांडे, वीसी चैहान, चंद्रकांत तोमर, निखिल गुप्ता, एसजे खान, रवि शरण, अजय उनियाल सीमा सिंह और हरिशंकर आदि समेंत कई लोग मौजूद थे।