चोरी की झूठी सूचना देने पर पुलिस ने किया चालान

Spread the love

देहरादून -: 6 टायरा ट्रक की चोरी की झूठी सूचना देने पर ट्रक चालक का पटेलनगर पुलिस ने किया पुलिस एक्ट में चालान, सूचना के 01 घंटे में डम्फर किया सकुशल बरामद, चालक शराब के नशे में डम्फर को 10 किमी की दूरी पर चाबी सहित खड़ा कर गया था भूल।

दिनांक 20-11-2021 की रात्रि 23.00 बजे चालक श्री ओम सिह पुत्र हरि करण निवासी चन्द्रमणी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून द्वारा थाना पटेलनगर को सूचना दी कि मेरा डम्पर सं0- UK07CB-3058 ट्रांस्पोर्ट नगर से चोरी हो गया है । घटना की सूचना उच्चाधिकारीगणो को अवगत कराया गया। जिसके क्रम मे  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूडी द्वारा वैधानिक कार्यावाही करने के निर्देश दिये गये । जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल व सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी सदर ASP हिमांशु वर्मा के निकट प्रयवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर देवेन्द्र सिह चौहान द्वारा पुलिस टीम गठित कर रवाना की गई ।

पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाहीः –पुलिस टीम द्वारा सूचनाकर्ता व्यक्ति से गहनता से पूछताछ की गई। तथा उक्त व्यक्ति को साथ लेकर घटनास्थल पहुचकर व आस पास से लोगो से पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की गई तथा सभी चेक पोस्ट को उक्त वाहन को चेक कराने को बताया गया। रात्रि का समय होने के कारण सभी दुकाने बंद होने के कारण ज्यादा सीसीटीवी कैमरे को चैक नही किया जा सका। चालक द्वारा बताए गए घटनास्थल से 04 पुलिस टीमो को अलग अलग दिशाओ में डम्फर की तलाश हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा गहनता से सभी स्थानो में डम्फर को कड़ी महेनत से चेक करने पर घटना स्थल से लगभग 10 किमी की दूरी डम्फर सं0- UK07CB-3058 को सकुशल बरामद किया गया। जांच में चालक द्वारा शराब के नशे मे उक्त डम्फर को खडा कर खाना खाने चला जाने तथा डम्फर कहां खड़ा किया भूल जाने पर पुलिस को झूठी सूचना देना पाया गया। झूठी सूचना देने पर चालक ओम सिह पुत्र हरि करण का पुलिस एक्ट मे चालान किया गया । डम्फर मालिक को सूचना दी गई।