देहरादून 6 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक दिवसीय वर्चुवाल बैठक रविवार प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक आयोजित होगी। जिसमें सभी प्रदेशों के भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अपने अपने प्रदेशों में निश्चित स्थानों पर बैठ कर वर्चुवल माध्यम से राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में शामिल होंगे। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जारी बयान में कहा कि भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक दिवसीय बैठक का आयोजन रविवार को 10 बजे से 3 बजे तक होगी। उत्तराखंड भाजपा मुख्यालय में बैठक की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। श्री चौहान ने बताया कि उत्तराखंड से 13 सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में वर्चुअल शिरकत करेंगे। उत्तराखंड से बैठक में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी , प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक, प्रदेश महामंत्री संग़ठन श्री अजेय जी, पूर्व मुख्यमंत्री श्री भुवन चंद्र खंडूरी, डॉ रमेश पोखरियाल निशंक श्री विजय बहुगुणा, श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, श्री तीरथ सिंह रावत, श्री अजय भट्ट, श्री अनिल बलूनी , श्री अजय टम्टा, श्री सतपाल महाराज, श्री महेंद्र पांडेय वर्चुवली बैठक में शामिल होंगे।
Related Posts
एमवे इंडिया ने गमीज और जेली स्ट्रिप्स फॉर्मेट में सप्लीमेंट्स की नई रेंज पेश की
Spread the love देहरादून, 9 फरवरी 2022: निरंतर उत्पाद नवप्रवर्तन के माध्यम से स्वास्थ्य और प्रतिरक्षा क्षेत्र में अपने नेतृत्व को मजबूत करने के लिए देश की अग्रणी एफएमसीजी डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों में से एक एमवे इंडिया ने पहली बार अपने प्रमुख ब्रांड न्यूट्रीलाइट के तहत ट्रेंडी, स्वादिष्ट, सुविधाजनक और सरलीकृत स्वरूपों में स्वादिष्ट गमीज और मुंह में घुलने वाली जेली स्ट्रिप्स जैसे न्यूट्रीशन सप्लीमेंट्स की एक रेंज पेश की है। इस रेंज में संपूर्ण स्वास्थ्य, रोग प्रतिरोधक क्षमता और हड्डियों व आंखों के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक पोषक तत्व समाहित किए गए हैंवर्तमान में युवाओं की व्यस्त जीवन शैली को समझते हुए एमवे ने उनकी दैनिक पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए सक्रिय न्यूट्रीशन सॉल्यूशंस तैयार किए हैंवर्तमान में इस श्रेणी के तहत 3 उत्पाद पेश किए गए हैं- सीज द डे, स्ट्रॉबेरी फ्लेवर्ड गमीज, जिनमें विटामिन और खनिज होते हैं, जो समग्र स्वास्थ्य व रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करते हैं, डीफेंस, मुंह में घुलने वाली जेली स्ट्रिप्स, जिसमें विटामिन डी3 होता है, जो हड्डियों के स्वास्थ्य और रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है, और आई कैंडी गमीज में ल्यूटिन और जेक्सैन्थिन होते हैं, जो आंखों के स्वास्थ्य को बेहतर करते हैंलॉन्च की घोषणा करते हुए एमवे इंडिया के सीईओ अंशु बुधराजा ने कहा,“न्यूट्रीलाइट के तहत इस नई रेंज का लॉन्च ब्रांड के विकास में एक निर्णायक क्षण हैहमारा उद्देश्य न्यूट्रीशन के इन मजेदार और सुविधाजनक प्रारूपों के साथ एक स्वस्थ जीवन को बनाए रखने के लिए सप्लीमेंट्स के उपयोग को बढ़ावा देना है, जो आपकी पोषण संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिजाइन किए गए हैंलॉन्च पर टिप्पणी करते हुए एमवे इंडिया के सीएमओ अजय खन्ना ने कहा,“इन इनोवेटिव फॉर्मेट में सप्लीमेंट्स की हमारी नवीनतम पेशकश को हमारे प्रमुख ब्रांड न्यूट्रीलाइट द्वारा समर्थित एमवे की ओर से नई पीढ़ी के उपभोक्ताओं की पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए कूल, ट्रेंडी और सरलीकृत पोषण के रूप में परिभाषित किया गया हैइसलिए गमीज और जेली स्ट्रिप्स प्रारूपों में न्यूट्रीलाइट की सप्लीमेंट्स की यह नई श्रंखला आधुनिक जीवन शैली की आवश्यक स्वास्थ्य और कल्याण संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार किए गए सुविधाजनक, स्वादिष्ट और सरलीकृत न्यूट्रीशन सप्लीमेंट्स की बढ़ती मांग को पूरा करने के सबसे आशाजनक तरीकों में से एक है।