उत्तराखंड की प्रियंका भट्ट की अबे यार फ़िल्म में दो सितारे राजेश पुरी और बनवारी लाल झोल ने की उत्तराखंड की तारीफ बॉलीवुड एक्टर बोले उत्तराखंड में शूटिंग की अपार संभावनाएं देहरादून। हाई स्पीड मोशन फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस की ओर से उत्तराखंड की वादियों में इन दिनों अबे यार फिल्म की शूटिंग की जा रही है। इस फिल्म की खासियत है कि इस फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड की खास लोकेशंस पर हुई है
Related Posts
वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना में सब्सिडी राशि में वृद्धि की घोषणा
Spread the loveराज्य में पर्यटन क्षेत्र की ध्वजवाहक वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत दी जाने वाली राज सहायता में लगभग दोगुने से भी अधिक की वृद्धि की गई है। पर्वतीय क्षेत्र में गैर वाहन मद में पर्यटन इकाईयों की स्थापना के लिए अब 33 लाख (33 प्रतिशत) जबकि मैदानी क्षेत्र में अधिकतम 25 लाख (25 प्रतिशत) तक की सब्सिडी का लाभ मिल सकेगा। टैक्सी वाहनों की खरीद के लिए यह राशि 15 लाख (25 प्रतिशत) तथा इलेक्ट्रिक/लग्जरी बस के लिए अधिकतम 20 लाख (50 प्रतिशत) होगी। गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस फैसले को स्वीकृति प्रदान की गई। योजना की नियमावली में संशोधन करते हुए गैर वाहन मद में सरकारी सहायता की अधिकतम राशि को 15 लाख से बढ़ाकर 33 लाख कर दिया गया है। इलेक्ट्रिक व लक्जरी बस हेतु मिलने वाली अधिकतम सहायता राशि को मौजूदा 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया गया है। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना नियमावली 2002 में नियम-6 के तहत गैर वाहन मद…