अनुसूचित जाति-जन जाति कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन ने आयोजित किया अधिवेशन

Spread the love


देहरादून। भारतीय स्टेट बैंक अनुसूचित जाति-जन जाति कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन दिल्ली उत्तराखंड प्रदेश के देहरादून अचंल के उपमहासचिव श्री प्रीतम सिंह आर्य व समस्त टीम द्वारा अधिवेशन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय रिर्जव बैंक नई दिल्ली के महासचिव जेपी गुरावा थे। इस अवसर पर मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए बीएस निर्मल अध्यक्ष एसबीआई सेवा दिल्ली सर्कल ने प्रदश में एसबीआई सेवा गढ़वाल मण्डल द्वारा अनुसूचित जाति-जन जाति के नागरिकों के उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर एसबीआई सेवा देहरादून अंचल के उपाध्यक्ष प्रदीप पंवार दिल्याण ने सबका धन्यवाद करते हुए अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक अनुसूचित जाति-जन अनुसूचित जाति-जन जाति प्रशिक्षण सेंटर के मुख्य प्रबंधक जसबीर चैहान ने समस्त भारतीय स्टेट बैंक द्वारा चलाई जा रही सरकारी भारत सरकार की वित्तीय समावेशन के अंतर्गत एससीएसटी नागरिकों के लिए क्या क्या श्रण उपलब्ध है उन सभी के बारे में अवगत व जागरूक किया ताकि सभी अनुसूचित जाति-जन जाति अधिकारी व कर्मचारियों तक समस्त योजनाओं का लाभ पहंुच सके। सभा का सम्पूर्ण सचांलन एसबीआई एससी एसटी सेवा देहरादून अचंल के क्षेत्रीय सचिव सचिन कुमार ने किया। इस अवसर पर समस्त एसबीआईओए व एसबीआईएसए टीम आदि के सदस्य मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के दौरान समस्त सेवा कार्यकारणी के सदस्यों में मुख्य रूप से टिहरी से ममतस कनेरिया, देहरादून से दीप गिरवा, आराकोट से सोहन सिंह चैहान, चकराता कालसी से जीत सिंह चैहान, उत्तरकाशी से कुलदीप कुमार, हरिद्वार से राजेश कुमार, देहरादून से सचिन कुमार व वीके टम्टा आदि मौजूद थे।