रायपुर शाख ने मनाया वार्षिक अधिवेशन

Spread the love


देहरादून। गोर्खाली सुधार सभा की रायपुर शाखा का वार्षिक अधिवेशन कर्मठ शाखा अध्यक्ष सुख बहादुर क्षेत्री की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम शाखा अध्‍यक्ष ने मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्‍यक्ष पदम सिंह थापा, उपाध्यक्ष पूजा सुब्बा चंद , मीडिया प्रभारी प्रभा शाह, सांस्‍कृतिक सचिव कै०वाई ०बी०थापा का स्वागत व भिनंदन किया । तत्पश्चात् शाखा सचिव नारायण गिरि ने शाखा के विगत वर्ष के कार्यो से अवगत कराया। कोषाध्यक्ष कुशल बोहरा ने आय-व्यय का सम्पूर्ण लेखा जोखा का ब्यौरा दिया।इस अवसर पर केंद्रीय पदाधिकारियों ने गोर्खाली सुधार सभा के कार्यो, उपलब्धियों एवं आगामी योजनाओं के विषयमें विस्तार से अवगत कराया गया। शाखा अध्यक्ष ने केंद्रीय अध्‍यक्ष पदम सिंह थापा के सराहनीय कार्यों एवं उत्कृष्ठ हेतु स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया’।

इस अवसर पर केंद्रीय अध्‍यक्ष जी द्वारा शाखा के इन मेघावी छात्रध् छात्राओं को छात्रवृत्तियाँ प्रदान की गईं’। जिसमें मुख्य रूप से अक्षिता क्षेत्री ( 94ः’कक्षा 7) उत्कृष्ट बोहरा (81ःकक्षा8) उर्वशी बोहरा (91ःकक्षा10) वैष्णवी क्षेत्री (92ःकक्षा10) ’हर्षिका बिष्ट (92ःकक्षा10) और रिषिका थापा (94ःकक्षा10)।केंद्रीय अध्‍यक्ष जी ने इन समाजसेवियों को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित भी किया’। रंजीत सिंह सेन(देहदान हेतु) करूणा क्षेत्री (वरिष्ठ नागरिक) ’योगेश्वर गुरूंग’ रणवीर सिंह थापा’ नवराज थापा’ सुरेश गुरूंग’ मणीलाल गिरि’ कैलाश सिंह ’उषा उनियाल’और कुशल बोहरा ’नारायण गिरि ने इस कार्यक्रम का सफल संचालन किया । केंद्रीय अध्‍यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी ने शाखा अध्यक्ष श्री सुख बहादुर क्षेत्री एवं शाखा के कार्यों एवं सहयोग की सराहना की एवं भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग की आशा व्यक्त की। शाखा के वार्षिक अधिवेशन में नरेंद्र सिंह गुरूंग , दीपक कुमार बोहरा, बीनू गुरूंग , नीलकमल चंद, मोहब्बत सिंहथापा, एवं शाखा के वरिष्ठ महानुभाव जन , मातृशक्तियाँ एवं युवाजन आदि उपस्थित रहे ।