देहरादून। आज कैंट विधानसभा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नवीन जोशी के नेतृत्व में प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में बल्लूपुर फ्लाईओवर के नीचे धरना दिया गया। धरने में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री जोशी ने कहा कि भाजपा की सरकारों ने युवाओं बेरोजगारों के साथ छल किया है और अपने वादों के अनुसार आज तक रोजगार उपलब्ध नहीं कराए हैं। जिसका खामियाजा प्रदेश के नौजवान युवाओं को भोगना पड़ा है। इसी कारण प्रदेश में लगातार पलायन हो रहा है और यहां के युवा अन्य प्रदेशों में जाकर रोजगार कर रहे हैं, परंतु भाजपा की सरकार ने चुनाव पूर्व जो वादे किए थे कि वह दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे, परंतु उन्होंने 200000 को भी प्रतिवर्ष रोजगार नहीं दिया है। इससे भाजपा की कथनी करनी में अंतर स्पष्ट नजर आता है। प्रधानमंत्री मोदी ने शिक्षित बेरोजगार युवाओं को कहां कि वह पकोड़े तल ले, क्या देश के प्रधानमंत्री को ऐसा वक्तव्य देना शोभा देता है। बड़ी-बड़ी डिग्रियां लेने के बाद अगर पकोड़े तलने थे तो मां-बाप का लाखों रुपए फीस में क्यों दिया। भाजपा सरकार केवल जुमलो पर ही चलती है। और चुनाव में यह ऐसे जुमले बोलते हैं जिससे जनता गुमराह हो जाए और इन को वोट दे दे। उसके बाद यह सब कुछ भूल जाते हैं। कांग्रेस पार्टी बेरोजगारों को रोजगार दिलाने तक अपना संघर्ष जारी रखेगी।
पूर्व राज्यमंत्री व अखिल भारतीय पंचायत परिषद के प्रदेश संयोजक मनीष कुमार ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र ने तो जो धोखा राज्य के बेरोजगारों के साथ किया है व तो है ही परंतु इसके साथ-साथ राज्य सरकार ने पौने 5 साल में बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं किया है। ना रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएं और स्वरोजगार के नाम पर भी बैंकों ने बेरोजगारों को गुमराह किया। और ऋण नहीं दिए केवल दिखावे के लिए ही कार्य किया है। राज्य सरकार की बेरोजगारों के लिए कोई ठोस नीति ना होने के कारण आज बेरोजगार युवा सड़कों पर धक्के खा रहा है और अन्य प्रदेशों में जाकर रोजगार कर रहा है। बेरोजगारों को मासिक बेरोजगारी भत्ता भी इस सरकार ने नहीं दिया। जिसके कारण उनको जीवन यापन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षित होने के बाद भी आज वह अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। भाजपा की सरकारों ने केवल बेरोजगारों के संग झूठ और छलावा ही किया है। कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आने पर जैसा कि पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा है कि वह बेरोजगारी भत्ता देंगे और युवाओं के लिए रोजगार की ठोस नीति बनाई जाएगी ताकि कोई भी बेरोजगार सड़कों पर धक्के ना खा सकें। आने वाले समय में भाजपा की सरकार को बेरोजगार जड़ से उखाड़ देंगे। ऐसी हमें उम्मीद और आशा है। कांग्रेस पार्टी बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए हमेशा संघर्ष करती रहेगी।
धरना देने वालों में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष7 दीवान सिंह बिष्ट, होरीलाल, पीयूष गोड़ सेवा दल प्रभारी, श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल, मोहन जोशी, रविंद्र जैन, मनोज तालियाना देसाई, अनुराग चकोतरा, विक्की नायक, डॉ प्रेम, राजेंद्र मौर्य, मोहम्मद इस्माइल, सुधीर चौधरी, अमित, अमरजीत सिंह, अवतार सिंह, आशीष नौटियाल, श्रीमती मंजू त्रिपाठी, श्रीमती दीपा चौहान, सौरव नौटियाल, मलकीत सिंह, रिहान, कबीर मलिक, मनी जोशी, आरव जोशी, हिमांशु समय अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में प्रदेश में आई बारिश व आपदा से हताहत व मृत लोगो की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। व प्रदेश सरकार से उनको मुआवजा व पुनर्वास की मांग भी इस धरने में की गई।