नवरात्रि के पावन अवसर पर *डाँडिया गरबा नाईट* का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ

Spread the love

गोर्खाली महिला हरितालिका तीज  उत्सव समिति द्‍वारा — शहीद मेजर दुर्गा मल्ल पार्क , गढी़ कैंट में — नवरात्रि के पावन अवसर पर *डाँडिया गरबा नाईट* का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ | इस अवसर पर सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डा श्रीमती सोनिया आनंद रावत ( अध्यक्ष  गूँज  सामाजिक स़ंस्था ) ,विशिष्ट अतिथि युवा पार्षद श्री सुशांत बोहरा, गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापा , ने  माँ दुर्गा के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए विधिवत शुभारंभ किया | मुख्य अतिथि सोनिया आनंद ने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए  कहा कि तीज समिति अपनी भाषा एवं  संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु  — भव्य तीज मेले का आयोजन करती है , जिसे राज्य मेले का दर्जा प्राप्त है | आज इस समिति ने डाँडिया गरबा कल्चर को दर्शाने हेतु जो पहल शुरूआत की है वह एक सराहनीय पहल है |आज इस अवसरपर तीज समिति की ओर से दो निर्धन कन्याओं के विवाह हेतु क्रमशः 90 हजार रूपये एवं 10 हजार रूपये की आर्थिक सहयोग राशि भी प्रदान की गयी | आज बालिका दिवस भी है इसलिए  समिति की ओरसे खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहन हेतु 10 युवा बालिका फुटबाल खिलाड़ियों को फुटबाल किट भी प्रदान की गयी |  आज इस रंगारंग आयोजनमें लाईव सिंगर सोनाली राई और नीरज थापा ने अपने सुमधुर गीतों से डाडिया नाईट में समाँ बाँधा और लोग झूम कर नाचे |मुख्य अतिथि सोनिया आनंद जो स्वयं स्वर कोकिला उत्तराखण्ड है , उन्होने भी अपने गीतों का जलवा बिखेरा |कार्यक्रम में  डा ०श्रीमती कंचन गुंसोला एवं श्रीमती शुभवंती उपाध्याय जज की भूमिका में रहे | डा्डिया नाईट में आये हुए कलाकारो नेभी अपनी प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध किया |डांडिया गीतों की ताल मे थिरकते कदमों ने पूरे माहौल को अपने रंग में रंग डाला |इस अवसर पर कर्नल विमल राई शर्मा, कर्नल बी०एस०क्षेत्री आचार्य सुशांत राज, श्री राज कुमार जायसवाल ओ०पी०गुरूंग  शालिनी गुरूंग कर्नल माया चौधरी , सपना मल्ल मोनिका थापा उपस्थित थे |