92 प्लस कि0वर्ग में इंडियन नेवी के हितेश और सीआरपीएफ के संतोष ने फाईनल में अपनी जगह पक्की की

Spread the love


देहरादून। शहीद ले0 गौतम गुरूंग आॅल इंडिया एलीट पांच दिवसीय बाॅक्सिंग महाकुंभ प्रतियोगिता के चैथे दिन 48-50 कि0वर्ग में उत्तराखंड टीम की पूनम बिष्ट ने बाजी मारी। 50-52 कि0वर्ग में आईटीबीपी की मीनाक्षी हुडडा, 52-54 कि0वर्ग में आईटीबीपी दर्शना, 54-57 कि0वर्ग में आसाम राईफल्स की प्रीति धाया, 57-60 कि0वर्ग0 आईटीबीपी की क्रोस एस सांगी, 63-66 कि0वर्ग0 में आईटीबीपी की प्रवीन, 66-70 कि0वर्ग में आईटीबीपी की ज्योति बोरा और 75-81 कि0वर्गव में आईटीबीपी की सुषमा ने गोल्ड मेडल जीते।शुक्रवार को गढ़ी कैंट स्थित गोर्खा मिलेट्री इंटर काॅलेज में आयोजित इस बाॅक्सिंग प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग की सेमी फाईलन बाउट में 67-71 कि0वर्ग में आसाम राइफल्स के पवन कुमार और सीआईएसएफ के प्रमोद कुमार जीते।

71-75 कि0वर्ग में आईटीबीपी के मनीष उकाई और इंडियन नेवी के सुमीत ने बाउट जीती। 75-80 कि0वर्ग में देहरादून टीम के रिषभ डीमरी और इंडियन नेवी के वांहलिम्पुइया विजयी रहे। 80-86 कि0वर्ग में आईएनएस हमला के लक्की और सीआईएसएफ के सुमीत ने अपनी बाउट जीती। 86-92 कि0वर्ग में आईटीबीपी के बेरिंदर सिंह और असाम राईफल्स के दीपक सुनावर ने जीत प्राप्त की। 92 प्लस कि0वर्ग में इंडियन नेवी के हितेश और सीआरपीएफ के संतोष ने फाईनल में अपनी जगह पक्की की।

पुरूष वर्ग के फाईनल मुकाबले 46-48 कि0वर्ग में आसाम राईफल्स के विनय कुमार, सीआरपीएफ के अनुज कुमार, आसाम राईफल्स के सोहेल खान ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 54-57 कि0वर्ग में इंडियन नेवी के पी मेब्राजीत मिताई, 57-60 कि0वर्ग0 में इंडियन नेवी के मो0 इब्राहिम खान और 63-67 कि0वर्ग में आईटीबीपी के निश्चय ने अपने कड़े मुकाबले जीतकर गोल्ड मैडल हासिल किया। आज इस अवसर पर ले0 जनरल सी0ए0 कृष्णन, गोपाल सिंह खोलियाजी, डी0पी भटजी, इंटरनेशनल कोच डीसी भटट्, अशोक पंवार एस के क्षेत्री और जोगेन्द्र सौन आदि मौजूद थे।