73वें गणतंत्र दिवस पर शिक्षकगण ने आॅनलाईन शिक्षा को और बेहतर बनाने का लिया प्रण

Spread the love


देहरादून। गांधी इण्टरमीडिएट कालेज देहरादून विद्यालय के प्रांगण में 73वां गणतंत्र दिवस करोना गाईडलाईंस का पालन करते हुए मनाया गया। इस पावन अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक कुंदन सिंह रावत ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का आगाज किया। उसके उपरान्त प्रधानाचार्य अवधेश कुमार कौशिक द्वारा शिक्षकों व शिक्षणेतर कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाए दी तथा प्रधानाचार्य द्वारा विभागीय संदेश को पढ़ा। इसके साथ ही शिक्षकों को आॅनलाईन शिक्षण कार्य को और बहतर बनाने के दिशा निर्देश देकर प्रोत्साहित किया।

इस अवसर विद्यालय केे कर्मचारियों ने समस्त विद्यायालय प्रांगण व आस पास के क्षेत्र में सफाई भी की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध समिति के प्रबंधक कुंदन सिंह रावत, कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता, विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार कौशिक, हरीश छिब्बर, कमलेश शर्मा दीपमाला भटट सुनिता तिवारी विनिता संजय काम्बोज नरेन्द्र सिंह मीनीक्षी आभा विनोद राणा अजय अंथवाल धर्मसिंह कोटवाल कविन्द्र गौढ़ सिद्वार्थ गौढ़ और प्रदीप उनियाल आदि मौजूद थे।