60 से अधिक लोगो ने स्वास्थ्य शिविर में भाग लिया

Spread the love

देहरादून। वेस्ट वारियर्स संस्था द्वारा एक नि शुल्क स्वास्थ्य कैम्प आयोजित किया गया जिसमें कि अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में काम करने वाले सफ़ाई कर्मियों को निशुल्क स्वास्थ्य चेकअप कि सुविधा मुहैय्या कराई गई। 60 से अधिक लोगो ने स्वास्थ्य शिविर में भाग लिया।शिविर का अहम उदेश्य था कि कचरे में काम करने वाले लोगो को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाये और साथ ही समय से किसी भी बीमारी कि पहचान और रोकथाम कि जा सके। उत्तरांचल चैरिटेबल हॉस्पिटल से डॉक्टर निखिल कम्बोज एवं डॉक्टर गुलशन शर्मा ने शिविर में आए लोगो कि जाँच कि और फार्मासिस्ट कमल राणा ने मरीजो को  दवाइयाँ उपलभ्ध कराई।

डॉ निखिल कंबोज  द्वारा बताया गया कि “ज्यादातर लोगो जो कि कचरे में काम करते हैं उन्हें तव्चा रोग, बदन दर्द, सर में दर्द और स्वास संबंधी बीमारियां ज्यादा देखने को मिली।जिसकी रोकथाम के लिए  उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत स्वच्छता कि आवश्यक है”। शिविर में  विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून से आई सीमा कटारिया ने भी नशा मुक्ति एवम इससे जुड़े कानून के बारे में भी आए लोगो कि काउंसिलिंग कि। संस्था से सत्येंद्र राणा, आकाश कुमार, गंगा नेगी, विकास, विशाल, और अंकिता चमोला शामिल रहें, और शिविर का सफलतापूर्वक संचालन किया।