देहरादून – 22 अक्टूबर 2021- वीर गोरखा कल्याण समिति द्वारा आयोजित ’गोरखा दशै-दीपावली महोत्सव 2021’ का आयोजन इस बार 31 अक्टूबर दिन रविवार को देहरादून के शहीद दुर्गामल पार्क गढ़ी कैंट में होगा। वीर गोरखा कल्याण समिति की ओर से एक बैठक में यह निर्णय लिया गया है। हर साल यह कार्यक्रम तीन दिवसीय हुआ करता था परंतु कोरोना महामारी के कारण सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इसे आंशिक रूप से एक दिवसीय कार्यक्रम के रूप में बदल दिया गया है।
इस कार्यक्रम की सूचना वीर गोरखा कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री सरवन सिंह प्रधान ने बैठक में दी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण हम 2021 का यह आयोजन एकदिवसीय कर रहे हैं। वही वीर गोरखा कल्याण समिति के सचिव श्री विशाल थापा ने कहा कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी होंगे साथ ही साथ कुछ अंतर्राष्ट्रीय कलाकार भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वहीं इंडियन आइडल की जाने-माने कलाकार सौरव बाल्मीकि एवं बॉलीवुड गायिका शिकाएना मुखिया भी अपनी प्रस्तुति देंगे।
इस बैठक में वीर गोरखा कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री सरवन सिंह प्रधान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल थापा, उपाध्यक्ष सूर्य बिक्रम साही, महासचिव विशाल थापा, कोषाध्यक्ष टेकू थापा, उपाध्यक्ष श्रीमती उर्मिला तामांग, सांस्कृतिक सचिव श्रीमती देवकला दीवान, देविन साही, मनोज तमांग, श्री बलदेव क्षेत्री, श्रीमती आशु थापा, लोकेश बन, श्रीमती कर्मिता थापा एवं झगु राना, ज्योति राना, धन बहादुर क्षेत्री, सोना के सी शाही उपस्थित रहे।