3 जुलाई से मनाया जाएगा मां डाट काली 291वाॅ वार्षिकोत्सव

Spread the love


देहरादून। मां डाटकाली मनोकामना सिद्धपीठ का 291वाॅं वार्षिकोत्सव बड़े उत्साह के साथ आगामी 3 जंुलाई से 8 जुलाई तक मनाया जाएगा। यह जानकरी आज मां डाट काली मनोकामना सि़द्धपीठ के महन्त रमन प्रसाद गोस्वामी ने दर्शनी गेट स्थित स्थानीय होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान व्यक्त की।पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी को माता का भव्य जागरण, नवमी को माता का विशाल भण्डारा आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर देश विदेशों से मां के भक्त मन्दिर के मेले में आएंगे और मां से आर्शीवाद प्राप्त करेंगे।

इस अवसर पर मां डाटकाली मनोकामना सिद्धपीठ के मुख्य सेवादार दिनेश कुमार अग्रवाल टीटू भईया ने बताया कि माता का भव्य जागरण आगामी 7 जुलाई को रात्रि को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर माता की भव्य जोत रात्रि 9 बजे प्रज्जवलित की जाऐगी व माता का विशाल भण्डारा 8 जुलाई दिन शुक्रवार को प्राता 11 बजे से प्रारम्भ होगा। टीटू भईया ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से कोरोना काल में मां का वार्षिकोत्सव सूक्ष्म रूप से मनाया गया था, परन्तु इस वर्ष मां के मंन्दिर को फूलों, फलों व बिजली की सजावट से भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। जो कि सजावट का केन्द्र होगा। उन्होंने मन्दिर के सभी सेवादारों को वार्षिकोत्सव में मन्दिर में श्रद्धालुओं की व्यवस्था व पुलिस प्रशासन के साथ यातायात व्यवस्था को दुरस्त करने का अनुरोध किया गया है।

उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष कन्हैया मित्तल एण्ड पार्टी चण्डीगढ़, दीपक शर्मा एण्ड पार्टी दिल्ली, कमलकिशोर एण्ड पार्टी चण्डीगढ़, मोहन जोशी एण्ड पार्टी देहरादून, मनोज सरगम एण्ड पार्टी देहरादून प्रदीप मस्ताना देहरादून आदि मां का गुणगान करेंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान सेवादल के हरीश मारवाह, गौरव कुमार, शिवम गोयल, अमित कर्णवसल व विकास मल्होत्रा आदि उपस्थ्ति थे।