27 नवम्बर 2022 को 48वाँ खलंगा मेला

Spread the love

देहरादून: बलभद्र खलंगा विकास समिति नालापानी के अध्यक्ष कर्नल विक्रम सिंह थापाजी ने अवगत कराया कि प्रतिवर्ष की भांँति इस वर्ष भी सागरताल नालापानी , देहरादून में ऐतिहासिक भव्य 48 वाँ खलंगा मेला -2022 का आयोजन 27 नवम्बर 2022 को किया जा रहा है। यह समिति विगत 47 वर्षो से सेना नायक कुंवर बलभद्र थापा तथा उनके वीरों और वीरांगनाओं, जिन्होंने 1814-16 में अति शक्तिशाली  ब्रिटिश सेना के कई आक्रमणों को विफल कर दिया था। उनकी वीरता तथा अदम्य पराक्रमको याद कर उन्हें प्रतिवर्ष श्रंद्धाजलि देने हेतु मेले काद आयोजन किया जाता है ।

मुख्य सचिव प्रभा शाह ने विस्तृत जानकारी देते हए बताया  कि इस दो दिवसीय आयोजन का शुभारंभ शनिवार दिनांक 26 नवंबर 2022  सर्वप्रथम युद्ध स्मारक सहस्त्रधारा रोड में प्रात: 6:45 बजे श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी ।तत्पश्चात आयोजन का शुभारंभ- स्वास्थ्य जागरूकता  ,पर्यावरण संरक्षण-संवर्धन एवं स्वच्छता के   संदेश हेतु प्रात: 7:00 बजे खलंगा ब्रेवरी बाईकऐथन (खलंगा बहादुरी साईकिल रैली) से होगा  यह रैली खलंगा युद्ध स्मारक सहस्त्रधारा रोड से  प्रारंभ होगी और खलंगा युद्ध कीर्ति स्तंभ सागरताल, नालापानी* में समाप्त होगी । तत्पश्चात प्रात: 10:30 बजे से श्री चन्द्रायनी माता मंदिर , नालापानी में पूजन, हवन, कीर्तन और भण्डारे का आयोजन होगा।इस अवसर पर समिति के दिवंगत सदस्यों के परिवारजनों काj सम्म्मान भी किया जायेगा।रविवार 27 नवंबर 2022 को प्रातः 7:00 बजे  खलंगा युद्ध स्मारक , सहस्त्रधारा रोड से– खलंगा वीरता पदयात्रा( खलंगा ब्रेवरी वाॕक)  आयोजन का शुभारंभ होगा और प्रात:9:00 बजे खलंगा युद्ध कीर्ति स्तंभ , नालापानी में  समापन होगा।

 तत्पश्चात  11:00 बजे से सागरताल, नालापानी में 48 वाँ खलंगा मेला -2022का भव्य आयोजन  प्रारंभ होगा। इस मेले में 1814-16 में हुए खलंगा युद्ध के इतिहास का विस्तृत वर्णन , सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए गोर्खाली, गढ़वाली एवं कुमाऊँनी लोकनृत्यों एवं गीतों की रंगारंग प्रस्तुतियाँ,  लजीज गोर्खाली व्यंजनों का स्टॕाल गोर्खाली परिधानों ,आभूषणों के स्टाल , एवं लाँटरी के लक्की ड्रा भी मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे और साथ ही समिति की ओर से वनभोज का आयोजन भी  विशेष होगा। इस भव्य मेले में माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड, कैबिनेट मंत्री महोदयजन,  क्षेत्रीय विधायकजी एवं गणमान्य महानुभावजन, बुद्धिजीवी एवं इतिहासकार सादर आमंत्रित हैं ।

इस प्रेसवार्ता में बलभद्र खलंगा विकास समिति,नालापानी, के अध्यक्ष कर्नल विक्रम सिंह थापाजी , गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी, समिति की उपाध्यक्ष सुश्री विनय गुरूंग, सचिव प्रभा शाह, सांस्कृतिक सचिव कै०वाईoबीo थापा, मुख्य सलाहकार ले कर्नल सीo बीo थापा,  लेo कर्नल डीoएसo खड़का  , श्री दीपक कुमार बोहरा,पूर्व सचिव श्री जितेंद्र खत्री,श्री रणवीर सिंह थापा , श्री अशोक वल्लभ शर्मा, श्री शेरजंग राना, श्री अनिल थापा, श्री मणिलाल गिरि , श्रीमती सुनीता गुरूंग ,श्रीमती नीरा थापा एवं श्री राजेंद्र शाह उपस्थित थे ।