देहरादून। 19वीं राज्य स्तरीय यूथ वॉलीबॉल प्रतियोगिता पेवेलियन और परेड ग्राउंड में शुरू हो गई। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन देगरादून द्वारा किया जा रहा है। प्रतियोगिता मैं बालक वर्ग मैं 15 एवं बालिका वर्ग मैं 10टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। यूथ वॉलीबॉल चौंपियनशिप का उद्धघाटन मैच देहरादून ने अल्मोड़ा को हरा कर जीता। चौधरी अवधेश कुमार, अध्यक्ष उत्तराखंड ने कहा हार जीत मायने नहीं रखती अनुशाशन से प्रतियोगिता में भाग लेना महत्वपूर्ण है।
मुख्यतिथि मेयर सुनील उनियाल गामा ने खिलाडियों से अनुशासन से खेलने एवं नशे से दूर रहने के लिये प्रेरित किया। प्रतियोगिता मैं ऊधम सिंह ने नैनीताल को 25-21,25-20 से हराया देहरादून ने अल्मोड़ा को 25-8, 25-19, पिथौरागढ़ ने चम्पावत को 25-27, 25-17 25-18 से जीता,चमोली ने ओ एम आई टी को 25-23, 27-29, 25-14 से जीता,उत्तरकाशी ने बागेश्वर को 25-17, 25-19 से हराया, जबकि बालिका वर्ग में चमोली ने उत्तरकाशी को 25-27, 25-12 एवं 25-13,, टिहरी ने नैनीताल को 25-12, 25-22 से हराया स मंच का संचालन संजीव डोभाल ने किया।
इस मौके पर एसोसिएशन के संरक्षक सेवा सिंह मठारू, अध्यक्ष अवधेश चौधरी, सचिव हेम पुजारी, आशुतोष सेमवाल सयुंक्त सचिव, कोषाध्यक्ष सुभाष शाह, देहरादून सचिव अजय उनियाल, नितिन वालिया, बॉबी खर्कवाल समन्वयक दीपक डंगवाल प्रदेश के सभी एसोसिशन के अध्यक्ष सचिव व कोच व मैनेजर मौजूद थे।