देहरादून :उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद की प्रांतीय कार्यकारिणी की ऑनलाइन ऑफलाइन बैठक प्रांतीय अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्र सुयाल एव प्रान्तीय महामंत्री अवधेश कमार कौशिक जी के सानिध्य में संपन्न हुई l जिसमें जनपद नैनीताल अल्मोड़ा बागेश्वर चमोली हरिद्वार और नैनीताल की जनपदीय कार्यकारिणी सम्मिलित हुई जिसमें सर्वप्रथम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जनपदीय निर्वाचन , सदस्यता आदि पर विशेष चर्चा हुई, तत्पश्चात प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा जनपदीय कार्यकारिणी से अनुरोध किया गयाlसभी जनपद प्रांतीय कार्यकारिणी के नवीन कार्यकारिणी गठन हेतु दिनांक 19 फरवरी 2023 तक निर्वाचन हेतु नाम प्रेषित कर दें , तथा 19 फरवरी को ही नवीन प्रांतीय कार्यकारिणी का निर्वाचन कर किया जायेगा।
वर्तमान में प्रांतीय कार्यकारिणी के अधिकांश पदाधिकारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं। जनपदीय कार्यकारिणी द्वारा सहमति व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया गया की प्रत्येक जनपद से सहमति पर आधारित 3 सदस्यों के नाम प्रांतीय पदाधिकारी या प्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित /मनोनीत कर लिया जाएगा साथ ही जिन जनपदों की सदस्यता अभी तक प्रांत को प्राप्त नहीं हुई है l तत्काल सदस्यता जमा करने को अनुरोध किया गया । जनपदीय पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने जनपद की समस्याओं से अवगत कराया गया । जिसमें गोल्डन कार्ड योजना का लाभ और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति एवं शिक्षक भर्ती की विशेष मांग पर चर्चा कर कर के निर्णय लिया गया की पुनः प्रांतीय एवं जनपदीय पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल सामूहिक समस्याओं के लिए माननीय शिक्षा मंत्री जी एवं सचिव शिक्षा से वार्ता का समय निर्धारित किया जाएगा ।
प्रदेश महामंत्री श्री अवधेश कुमार कौशिक के द्वारा सभी जनपदों के पदाधिकारियों का बैठक में प्रतिभाग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बैठक में जनपद देहरादून की कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्री ए .के. श्रीवास्तव , श्री अवतार सिंह चावला जिला मंत्री एवं प्रांतीय सदस्य श्री दिनेश चंद्र भट्ट एवं अन्य प्रधानाचार्य भौतिक रूप से बैठक में उपस्थित रहे। अंत में अध्यक्ष जी द्वारा प्रत्येक जनपद की लंबित समस्याओं का समाधान जनपदीय कार्यकारिणी द्वारा विभागीय जिला अधिकारियों के माध्यम से वार्ता करके निस्तारित करने का आग्रह किया गया तथा जनपदों में शत-प्रतिशत सदस्यता प्राप्त करने का प्रयास किया जाए l बैठक में ऑनलाइन उपस्थित सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से जनपद चमोली से जिला अध्यक्ष श्री चंदन सिंह जादोडा जिला मंत्री श्री हीर सिंह फर्स्वान, नैनीताल से जिला अध्यक्ष श्री संजय दीक्षित तथा जिला मंत्री श्री बीएस सामंत अल्मोड़ा से जिला अध्यक्ष श्री हिमांशु तिवारी जिला मंत्री श्री दीपक फुलेरिया जनपद हरिद्वार से जिलाध्यक्ष श्री विजय कुमार प्रधान जिला मंत्री श्री दीपक शर्मा जिला देहरादून से जिला अध्यक्ष श्री एके श्रीवास्तव जिला मंत्री श्री अवतार सिंह चावला हरिद्वार से श्री अरुण कुमार सिंह आदि उपस्थित रहेl