18 फरवरी को तु मेरा पहला प्यार का प्रीमियर

Spread the love


देहरादून। मुम्बई के जाजू प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले तु मेरा पहला प्यार बाॅलीवुड की हिंदी फिल्म का प्रीमियर 18 फरवरी को सिल्वर सिटी माॅल में किया जाएगा। यह जानकारी आज उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान फिल्म के निर्देशक व हीरो सिद्धार्थ जाजू ने पत्रकारों से सांझा की। पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि मुम्बई के जाजू प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले तु मेरा पहला प्यार बाॅलीवुड की हिंदी फिल्म का निमार्ण किया गया जिसकी प्रोडयूसर अंजलि है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में वह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे व इस फिल्म का निर्देशण भी उनके द्वारा किया गया है। इस फिल्म के लाईन प्रोडयूसर सुरेन्द्र सिंह तथा फिल्म के कैमरामैन एसके सिंह है। इस अवसर पर फिल्म प्रोडसूसर अंजलि ने बताया कि इस फिल्म का प्रीमियर 18 फरवरी को सिल्वर सिटी माॅल में किया जाएगा। फिल्म प्रोडयूसर अंजलि ने जानकारी दी कि आगामी 18 फरवरी फिल्म तु मेरा पहला प्यार उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली एंव मुम्बई के सिनेमा घरों में एक साथ रिलीज की जा रही है। इस फिल्म में सिद्धार्थ हीरो एवं धारा पारेख हीरोइन की भूमिका निभा रहे है।
अन्य भूमिकाओं में अशोक पांडे, दिनेश मधुकर, जितेन्द्र, सैयद आशिक अली, गोल्डी गुप्ता बीना गुसांई, हर्षिता आदि कलाकार भी नजर आएंेगे। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड की हसीन वादियों जिसमें देहरादून, मसूरी, डाकपत्थर हरिद्वार, और ऋषिकेश में की गई है। इस फिल्म का म्यूजिक एवं गाने बहुत ही मधुर एवं दिल लुभाने वाले है तथा फिल्म का एक गाना ओ सनम ओ सनम तू छूपी है कहां 14 फरवरी को वैलेंटाईन डे के अवसर पर रिलीज किया गया था जोकि सुपरहिट साबित हुआ है। इस गाने के बोल निर्देशक स्टार सिद्वार्थ जाजू द्वारा लिखे गए हैं।
इस गाने का मौका देहरादून के इंडियन आइडल फेम को दिया गया है। सिद्धार्थ जाजू ने यह भी बताया कि उनकी दो फिल्में लव इन दून व जानहवी दुश्मन की शूटिंग जल्द ही उत्तराखंड में शुरू की जाएंगी जिसके लिए तू मेंरा पहला प्यार की रिलीज के अवसर पर जो लोग फिल्म देखने आएंेगे और जो फिल्म में काम करने के इच्छुक होंगे उनके स्क्रीन टेस्ट एंव आॅडिशन सिनेमाघर में ही ले लिए जाऐंगे। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी अगली दो फिल्मों में रूपहले पर्दे पर काम करने का अवसर प्रतिभाशाली कलाकारों को दिया जाएगा।