देहरादून । जमीनी फर्जीवाडे में पांच साल से फरार चल रहे 15 हजार के ईनामी को पुलिस ने गुरूग्राम से गिरफ्तार कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। आज यहां इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल ने बताया कि दस मार्च 2021 को हाथीबडकला निवासी सूरत सिंह मेहरा ने प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसने वर्ष 2017 को तेजबहल नामक व्यक्ति से सलियावाला में भूमि खरीदी थी तथा उक्त भूमि पर उसका कब्जा है। हाल ही में उसके पास नीरज शर्मा, योगेश चन्द्र बेलवाल तथा कुमारी ज्योति पंवार उसके पास आये और उसको बताया कि उक्त भूमि इन लोगों ने 2017 को ही तेजबहल से खरीदी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तेज बहल की तलाश की तो पता चला कि वह 2017 को ही भूमि बेचकर यहां से फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने उसके ऊपर 15 हजार रूपये का ईनाम घोषित कर दिया था। जिसके बाद से पुलिस को तेज बहल की तलाश थी। गत दिवस पुलिस टीम ने तेज बहल को गुरूग्राम से गिरफ्तार कर लिया है। जिसको न्यायालय में पेश किया जायेगा।