देहरादून। प्रथम श्वांस फाउंडेशन, श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सेवादल, स्र्पाक मिण्डा फाउडेंशन और दून इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में आगामी14 से 16 मई दिन दिवसीय नि:शुल्क दिव्यांग व विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन हिन्दू नेशनल काॅलेज में किया जाएगा। यह जानकारी उत्तरांचल पे्रस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान शिविर के संयोजक डा अनामिका जिंदल व संजय कुमार गर्ग ने पत्रकारों से कही।
वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि इस नि शुल्क शिविर के दौरान दिल्ली व नोयडा के प्रख्यात डाॅक्टर दिव्यांगों की जांच व मुफत परामर्श देंगंे और कृत्रिम अंग, कैलीपर आदि भी लगाए जायेंगे। इस शिविर में दिव्यांगों के साथ देहरादून के आम लोग भी अपनी जांच करवा सकेंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदीप गर्ग, शशीकांत सिंघल ललित आहूजा मंजू हरनोल बबीता भक्ति नवीन गुप्ता डा मुकुल शर्मा विक्की गोयल और पुनित मेहरा आदि मौजूद थे।