13 और 14 अप्रैल को फुटहिल्स एम् टी बी चैलेंज साइकिलिंग रेस 

Spread the love


देहरादून: एडवेंथ्रिल विगत वर्षों की तरह इस बार भी उत्तराखंड की शीतकालीन राजधानी देहरादून में  फुटहिल्स एम् टी बी चैलेंज साइकिलिंग रेस  करा रहा है , यह रेस युवा साइकिलिस्ट स्वर्गीय तनिष्क चौधरी की स्मृति में आयोजित की जाती है, तनिष्क एक बहुत ही होनहार युवा साइकिलिस्ट थे जिनका एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। तनिष्क के साइकिलिंग प्रेम को आजीवन जीवंत रखने के लिए एडवेंथ्रिल ने हर वर्ष उनकी याद में ये साइकिल रेस कराने का निर्णय लिया है जिसका ये दूसरा एडिशन है।  
एडवेंथ्रिल जो की एक तेज़ी से उभरती  हुई आउटडोर एडवेंचर कम्युनिटी है तथा लोगों को आउटडोर एडवेंचर जैसे माउंटेनियरिंग , ट्रैकिंग, साइकिलिंग , रॉक क्लाइम्बिंग , वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी जैसी सर्विस मुहैया कराते हैं। 
एडवेंथ्रिल के संस्थापक विजय प्रताप सिंह ने बताया की उच्च मानकों के अनुरूप युवाओं को उचित मंच दिलाना हमारा पहला कर्त्तव्य है और एडवेंथ्रिल इसी दिशा में तेज़ी से कार्य कर रहा है इसी कड़ी में हम इस वर्ष की फुटहिल्स एम् टी बी चैलेंज साइकिलिंग रेस में पिछली रसों से सीखते हुए २ दिवसीय साइकिल रेस का आयोजन कर रहे हैं जिसमे हर वर्ष की भाँति देश विदेश से नामी गिरामी साइकिलिस्ट प्रतिभाग करेंगे। 
विजय प्रताप सिंह ने बताया की हमारा लक्ष्य वर्ष २०२५ तक पुरे भारत में आउटडोर एडवेंचर को न केवल लोगों की दिनचर्या बनाना है बल्कि युवाओं को ये भी एहसास दिलाना है की आउटडोर एडवेंचर उनके लिए एक अच्छी ज़िंदगी भी शाबित हो सकता है। विजय प्रताप सिंह जो की वर्ष २०२१ में २ बड़े साहसिक साइकिल अभियान कर चुके हैं जिनमे पहला देहरादून से स्पीति घाटी तक ८००+ किलोमीटर का सफर उन्होंने ८ दिन में तय किया था वही देहरादून से कन्याकुमारी साइकिल अभियान जोकि ३०००+ किलोमीटर का था उसको १४ दिन में पूरा करके युवाओं को आउटडोर एडवेंचर के प्रति अपना सन्देश दिया था। 

फुटहिल्स एम् टी बी चैलेंज साइकिलिंग रेस  में इस बार युवाओं के लिए एक बहुत ही बड़ी खुसखबरी यह है की इस रेस में साइकिलस्टों को ६ लाख रुपए की कीमत के पुरूस्कार प्रदान किये जायेंगे जिसमे से १ लाख रुपए टॉप ३ ओवरआल विजेताओं को, १००० रुपए प्रत्येक टॉप १० में आने वाले साइकिलिस्ट को, प्रत्येक श्रेणी में आने वाले टॉप ३ विजेताओं को एडवेंथ्रिल स्पीति साइकिल एक्सपीडिशन फ्री में दिया जा रहा है , महिला वर्ग को साइकिल के प्रति जागरूक करने के लिए पुरूस्कार में ३१ू०० रुपए , २१०० रुपए और १५०० रुपए (क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय ) प्रदान किये जायेंगे, एडवेंथ्रिल ने सभी लोगो को साइकिल के प्रति जागरूक करने के लिए एडवेंथ्रिल  सभी प्रतिभागियों को स्पीति साइकिल एक्सपीडिशन पर ५० प्रतिशत डिस्काउंट दिया जा रहा है। एडवेंथ्रिल फन रेस के प्रतिभागियों को लकी ड्रा के माध्यम से ५ उपहार में दिए जायेंगे। 
सभी प्रतिभागियों को टी शर्ट , मेडल्स, रेफ्रेशमेंट्स, सर्टिफिकेट्स तथा विजेताओं को ट्रॉफी से सम्मानित किया जायेगा। विजय प्रताप सिंह ने बताया की उनकी साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के पदाधिकारियों से बातचीत हो रही है और हम उम्मीद कर सकते हैं की इस रेस को साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया से भी मान्यता मिलेगी जो की युवाओं के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा। 
इस रेस को साइकिलिंग मोंक्स , पेटोफ़ाय इंडिया , अर्बनट्रैल्ब्लैज़र, म्यूसेआर्ट कैफ़े, टेररियर्स फ्रंटलाइन फाउंडेशन , डेकाथलान , रावत इलेक्ट्रिकल्स एंड लाइट हाउस , आदि  सहयोग दे रहे हैं। विजय प्रताप सिंह ने बताया की इच्छुक साइकिलिस्ट रेस के लिए एडवेंथ्रिल के सोशल मीडिया हैंडल पर संपर्क कर सकते हैं।