1 सप्ताह में देश में तीन गुना कोरोना केस बढ़नेसरकार अब अलर्ट मोड में

Spread the love

देहरादून। डॉक्टर और विशेषज्ञ तथा वैज्ञानिकों द्वारा देश में अब कोरोना की कोई नई लहर न आने का दावा किया जा रहा हो। लेकिन बीते 1 सप्ताह में देश में तीन गुना कोरोना केस बढ़ने तथा उत्तराखंड में भी बढ़ते मामलों को लेकर सरकार अब अलर्ट मोड में आ गई है।
राज्य में 20 दिन बाद शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा को लेकर सरकार चौकन्नी है। क्योंकि बीते एक सप्ताह में 40 से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। हर रोज 15—20 नए मरीजों के सामने आने से इस बात की आशंका है कि आने वाले समय में कोरोना संक्रमण में तेजी आ सकती है। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत द्वारा आज शाम सचिवालय में इसे लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है जिसमें राज्य के ताजा हालात की समीक्षा की जाएगी। तथा चारधाम यात्रा के मद्देनजर जरूरी इंतजामों पर चर्चा के साथ—साथ इस विषय पर भी मंथन किया जाएगा कि चारधाम यात्रियों के लिए नए एसओपी जरूरी है।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान हरिद्वार कुंभ मेले में बरती गई लापरवाही के कारण राज्य में भीषण कोरोना विस्फोट हुआ था जिससे सबक लेते हुए सरकार द्वारा अभी से पूरी सतर्कता बरती जा रही है। सरकार द्वारा चारधाम यात्रियों के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए जा सकते हैं हालांकि देश या प्रदेश में अभी कोरोना की ऐसी स्थिति नहीं है जैसी पूर्व समय में थी। लेकिन सरकार किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारियां कर लेना चाहती है।