देहरादून। वन्य जीव तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए एसटीएफ द्वारा तीन वन्य जीव तस्करों को एक हाथी दांत सहित गिरफ्तार किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि बीते रोज एसटीएफ को सूचना मिली कि नैनीताल कालाढूंगी क्षेत्र में वन्य जीव तस्करों का गिरोह है, जो हाथी दांत एवं अन्य जीव—जंतुओं की तस्करी कर रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसटीएफ शाखा देहरादून में नियुक्त टीम को कालाढूंगी क्षेत्र जनपद नैनीताल में भेजा गया।
3 वन्य तस्करों को देर रात मनखण्डपुर, पवलगढ़, कालाढूंगी से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक प्रतिबंधित हाथी दांत बरामद किया गया है। बताया कि पकड़े गए तस्करों से एसटीएफ द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है। उनके आगे के अन्य संपर्कों का भी पता लगा है, इसके अलावा तस्करों द्वारा कहां से हाथी दांत प्राप्त किया गया है, उसकी भी जानकारी की जा रही है। पकड़े गए वन्य जीव तस्करों के खिलाफ थाना कालाढूंगी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया कि पकड़े गये तस्करों के नाम दीपक चिमवाल पुत्र पूरन चिमवाल निवासी ग्राम पोलगड थाना कालाढूंगी नैनीताल, अरविंद गुप्ता पुत्र मूल चंद निवासी बाजपुर उधम सिंह नगर व अमित पुत्र कृष्ण अवतार निवासी बाजपुर उधमसिंह नगर है। जबकि हाथी दांत का वजन 9 किलो बताया जा रहा है।