देहरादून। गोर्खाली सुधार सभा ने अपना 84वां स्थापना दिवस रविवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और मेधावियों को सम्मानित भी किया गया।
सुबह मानेकशा सभागार में अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापा के कर कमलों से हवन-पूजन के साथ सभी की सुख शांति के लिए प्रार्थना की गई। 11 बजे से स्थापना दिवस समारोह के आयोजन में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद राजू बिष्ट, विशिष्ट अतिथि टिहरी लोकसभा सांसद महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह, काबीना मंत्री गणेश जोशी, पूर्व सांसद ले. जनरल शक्ति गुरूंग, राम सिंह प्रधान एवं गोर्खाली सु धार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा ने दीप प्रज्वलित करते हुए विधिवत शुभारंभ किया। महामंत्री गोपाल क्षेत्री ने बताया कि इस अवसर पर कौसेली सांगितिक ग्रूप, गुंरास सांस्कृतिक कला केंद्र, जैतनवाला शाखा, किंरात राई संस्था, भारतीय मगर समाज , खुकुरी डाँस टीम नेअपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने बताया स्थापना दिवस स्मारिका-2022 का विमोचन भी किया गया। सभा की ओर से इस वर्ष समुदाय के वयोवृद्ध बुजुर्गों को, वीर सैनिको, वीर नारियों एवं उत्कृष्ट प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सांसद राजू बिष्ट ने सभा के समाजहित कार्यो की सराहना की।
उन्होने गोर्खाली सुधार सभा को एक लाख रूपये, पर्वतारोही प्रीति मल्ल को एक लाख रूपये और फुटबाल खिलाड़ी अंजना थापा को एक लाख रूपये प्रदान करने की घोषणा की। इस अवसर पर गोर्खा संदेश समाचार पत्र हरिद्वार के प्रमुख संपादक शमशेर बहादुर बम की ओर से विनोद मल्लजी को साहित्य सम्मान और हेमंत गुरूंग को समाजसेवा के क्षेत्र में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कर्नल सीबी थापा, कर्नल बीएस क्षेत्री ब्रिगेडियर पीएस गुरूंग, राजन क्षेत्री, पूजा सुब्बा, कर्नल माया गुरूंग, बीनू गुरूंग, संध्या थापा, वंदना बिष्ट, गोपाल क्षेत्री, मधुसूदन शर्मा, शंकर थापा, पूर्णिमा प्रधान, वाईबी थापा, प्रीतम सिंह गुरूंग, समस्त शाखा अध्यक्ष एवं समाज के वरिष्ठजन उपस्थित थे।