देहरादून। अमर शहीद सरदार भगत सिंह, सुखदेव सिंह और राजगुरू की शहीदी दिवस पर एमडीडीए कॉलोनी डालनवाला चौक पर डालनवाला जनकल्याण समिति के अध्यक्ष टीटू प्रवीण त्यागी के नेतृत्व में देर शाम दीप प्रज्जवलित कर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी गई। इस अवसर पर टीटू प्रवीण त्यागी ने कहा कि अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव सिंह और राजगुरू ने बेहद कम उम्र में ही हंसते-हंसते देश के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी।
उन्होंने कहा कि हमें शहीदों की कुर्बानियों से प्रेरणा लेनी चाहिए। त्यागी ने कहा कि आज हमेें इन अमर शहीदों के पद चिन्हों पर चलने की जरूरत है। टीटू त्यागी ने कहा कि देश की आजादी के लिए अनेक लोगों ने अपने प्राणों की आहूति दी हॅै। हमें सभी का स्मरण करना चाहिए। शहीदी दिवस पर हुए कार्यक्रम में पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, विधायक सुमित हृदयेश, भुवन कापड़ी, अशोक वर्मा, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, पूर्व पार्षद व वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती मूर्ति देवी, पूर्व पार्षद आनंद त्यागी व रोबिन त्यागी, मनीष, मोंटी, पिंटू, शुभम, शेखर गुप्ता, प्रियांश छाबड़ा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।