स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन के माध्यम से बंद होने के कगार पर आये एक विद्यालय को गोद ले लिया

Spread the love

देहरादून, 25 फरवरी। भाजपा के वरिष्ठ नेता, वरिष्ठ समाज सेवी सचिन गुप्ता ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों पर चलते हुये बंद होने के कगार पर आये एक विद्यालय को गोद ले लिया हैं। इस विद्यालय मे वर्तमान समय मे लगभग 200 छात्र-छात्राएं निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे है। सचिन गुप्ता के इस नेक कार्य से इन बच्चों की शिक्षा अब आगे भी निरन्तर जारी रहेगी। भाजपा नेता सचिन गुप्ता का कहना हैं की अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक विकास पहुंचे इस हेतु यह एक छोटा सा प्रयास हैं। जब बात 200 गरीब बच्चों की शिक्षा की हो तो किसी न किसी तो आगे आना ही था, इस लिये उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों पर चलते हुये विद्यालय को गोद ले लिया। सचिन गुप्ता ने बताया की बोक्सा आदिम जनजाति आदर्श जूनियर विद्यालय, शेरपुर शिमला बायपास मार्ग, देहरादून पर है।

यहा अनुसूचित जाती-जनजाति के लगभग 200 छात्र-छात्राएं निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे है, जिसमें 13 अध्यापक गण भी निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे है। वर्तमान मे आर्थिक तंगी के कारण विद्यालय बंद होने के कगार पर आ गया था। गरीब बच्चों का भविष्य शिक्षा से वंचित न रहे इस लिये आज स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन के माध्यम से विद्यालय को गोद लेने का कार्य किया गया।