देहरादून।बलभद्र खलंगा विकास समिति द्वारा —बलभद्र खलंगा युद्ध कीर्ति स्मारक परिसर एवं चंद्रयानी मंदिर नालापानी में पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस स्वच्छता अभियान में रोड स्पिन वारियर्स एवं पहाड़ी पैडलर्स टीम के कर्नल अनिल गुरूंग , कै०गोपाल राना एवं उनकी समस्त टीम का भी श्रमदान सहयोग बेहद सराहनीय रहा । बलभद्र खलंगा विकास समिति की उपाध्यक्षा सुश्री बीनू गुरूंग ने कहा कि यह स्वच्छता अभियान पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जागरूकता अभियान के अंतर्गत इस मनोरम एवं ऐतिहासिक स्थान को साफ सुथरा रखने हेतु सदैव स्वच्छता अभियान किया जाता है। यहाँ आने वाले प्रकृति प्रेमियों एवं पर्यटकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाता है। इस प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण रमणीक स्थल पर पर्यटक आतेहै , पिकनिक करते हैं और अपने खाने-पीने के खाली रैपर , बोतले व कूडा़-कर्कट जगह जगह फैलाकर छोड़ जाते है और पर्यावरण को गंदगी से भर देते है।आज भी लगभाग 10 बड़े बैग भरकर कूड़ा कर्कट और सैकड़ों प्लास्टिक और काँच की बोतलो को इकठ्ठा करके साफ सफाई की गयी। और सभी को स्वच्छता जागरूकता का संदेश भी दिया।
समिति की सचिव प्रभा शाह ने अवगत कराया कि – 12 मई 2023 के दिन यहाँ समिति का स्थापना दिवस समारोह का आयोजन है इसीलिए युद्ध कीर्ति स्मारक एवं चंद्रायनी मंदिर नालापानी की साफ सफाई का अभियान चलाया गया। इस अभियान में समाजसेवी युवा एवं मातृशक्तियों का सराहनीय योगदान रहा स्वच्छता अभियान आज के स्वच्छता अभियान में खलंगा विकास समिति की उपाध्यक्ष सूश्री बीनू गुरूंग, गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापा जी , श्रीमती प्रभा शाह ,कर्नल अनिल गुरूंग, कै०गोपाल सिंह राना , सांस्कृतिक सचिव कै०वाई ०बी०थापा ,,संगठन मंत्री श्री संजय थापा ,श्री रणवीर सिंह थापा ,श्री कुशल सिंह बोहरा ,श्री नारायण गिरी,श्री शमशेर थापा, श्री सुरेश गुरूंग, श्री पी०एन शेरपा, श्री राजेंद्र शाह ,श्रीअनिल थापा , श्री दुर्गा प्रसाद न्योपाने , श्रीमती आभा बर्थवाल एवं समिति के सदस्यों ने अपना श्रमदान सहयोग देकर इस अभियान को सफल बनाया।