देहरादून, 2 6 नवंबर 2022। आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी (आईयूयू) का वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक उत्सव लम्हे- 2022, 26 नवंबर, 2022 को काफी उमंग और सफलतापूर्वक उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। लम्हे- 2022 का दूसरा दिन भी रंग बिरंगे कार्यक्रमों से भरपूर रहा। इस सांस्कृतिक उत्सव के दूसरे दिन की शाम बॉलीवुड के मशहूर सिंगर तोची रैना के नाम रही। इस संगीतमय शाम में तोची रैने ने अपने सुरीले अंदाज़ में जैसे ही ‘ये जवानी है दीवानी ‘ फिल्म में गाये हुए अपने लोकप्रिय गीत ‘रे कबीरा मान जा’ की अलाप ली कि पूरा परिसर मस्ती और जोश की गूँज से भर उठा। करीब तीन घंटे तक अपने मधुर गीत-संगीत से तोची रैना ने ऐसा समां बाँधा कि उसके मधुर स्वरलहरियों पर सभी दर्शक पूरे समय थिरकते और झूमते नज़र आये। मंत्रमुग्ध कर देने वाली घटनाओं और मशहूर हस्तियों के प्रदर्शन के साथ दो दिनों की मौज-मस्ती इस जादुई तरीके से समाप्त हो गई।
विश्विद्यालय के विभिन्न स्कूलों की तरफ से कई कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं जैसे नृत्य-ओ-लोजी (एकल और समूह नृत्य), डांस टू द ट्यून, रंग मंच (नुक्कड़ नाटक) एवं लाइव बैंड प्रदर्शन आदि आयोजित की गयी जिसमें देश भर के अलग- अलग विश्वविद्यायलों एवं कॉलेजों से आये हुए सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया। लम्हे- 2022 के दूसरे दिन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट द्वारा नेशनल बिजनेस प्लान, एड्रेनालाईन रश – मैनेजमेंट सिमुलेशन, एड-मेनिया एवं मॉकस्टॉक्स जैसे विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित किया गया। स्कूल ऑफ लॉ ने टर्न कोर्ट, लीगल पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं संविधान कानून दिवस का आयोजन किया जबकि स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट ने टी-शर्ट पेंटिंग और मास्टर ब्लेंडर जैसे मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए। स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट्स ने ओपन माइक प्रतियोगिता का आयोजन किया। पहले दिन की सफलता के बाद, स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन के नेशनल मीडिया फेस्ट (दो दिवसीय आयोजन) ने आरजे हंट और एडी मैड शो प्रतियोगिताएं आयोजित की, जहां छात्रों ने अपनी रचनात्मक कौशल एवं प्रतिभा प्रदर्शन किया।
फेस पेंटिंग और फोटो मोंटाज जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने इस अंतर-कॉलेजिएट तकनीकी-सांस्कृतिक शो के हिस्से के रूप में सभी की रुचि को को बनाए रखा। विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्रों ने अनगिनत कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुतियाँ और भागीदारी के माध्यम से सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन किया। प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के छात्र जैसे दिल्ली यूनिवर्सिटी, यूपीईएस, बीएफआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी, तुलाज इंस्टीट्यूट, डीआईटी यूनिवर्सिटी, शूलिनी यूनिवर्सिटी, दून बिजनेस स्कूल, दून यूनिवर्सिटी, व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल, आईआईएस यूनिवर्सिटी आदि के छात्रों ने आयोजनों में भाग लिया। कुलपति ब्रिगेडियर (डॉ) एम श्रीनिवासन ने लम्हे- 2022 को सफल बनाने के लिए छात्रों की कड़ी मेहनत और आयोजक मंडल के अथक प्रयासों की सराहना की।
विभिन्न कार्यक्रमों के विजेताओं: ग्रैंडियरके टाइटल विनर्स: द फैशन शो,मिस्टर विनसम 2022 – साइरस लिरिकेंगबाम, आईएमएस यूनिसन,मिस विनसम 2022 – खुशी सिन्हा, आईएमएस यूनिसन,मिस्टर विनसम उपविजेता 2022 – दिलप्रीत सिंह, आईएमएस यूनिसन,मिस विनसम उपविजेता 2022 – सुहानी मिगलानी, आईएमएस यूनिसनमिस्टर हैंडसम – संचित उपाध्याय, बीएफआईटी,मिस ब्यूटीफुल – खुशी परमार, तुला संस्थान।कुल मिलाकर इस आयोजन की अंतिम विजेता टीम IMS यूनिसन यूनिवर्सिटी थी और उपविजेता तुला संस्थान था।
सूर सरगम के विजेता: एकल गायन,प्रथम – शिवन रावत – ग्राफिक एरा, दूसरा – मिहिर – एसओएल, आईयूयू ,युगल गायन प्रथम – आयुष रावत, शुभम शर्मा – एसओएम, आईयूयू दूसरा – आदित्य गुरुंग, आदित्य रावत – आईयूयू प्रबंधन स्कूल 360 डिग्री के विजेता – सर्वश्रेष्ठ प्रबंधक: प्रथम – श्री प्रिंस एस दत्त – एसओएम, आईयूयू मॉकस्टॉक्स के विजेता: प्रथम – प्रथम सिंह और युग अरोड़ा, एसओएम, आईयूयू 2 – हर्ष चंदन और प्रियांशु जैन, एसओएम, आईयूयू स्कूल ऑफ लॉ वाद विवाद के विजेता: पहला – एल्मा – SoMCD, IUU दूसरा – अनाविल – डीआईटी लीगल कैमरा के विजेता: प्रथम – नीलेश शर्मा – एसओएल, आईयूयू दूसरा – चैतन्य श्रीकृष्ण – एसओएल, आईयूयूतीसरा – अमन कुरैशी – एसओएल, ।
आईयूयू स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन डिजाइन डॉक्यूमेंट्री मेकिंग प्रतियोगिता के विजेता: पहला – सुखन-ए-बनारस – यूपीईएस दूसरा – अशोक: एक पुरातन अनुभव – SoMCD, IUU तीसरा – एक दुर्घटना गृह – SoMCD, IUU शॉर्ट फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता के विजेता: पहला – यादें – SoMCD, IUU दूसरा – 23वां शुभ दिन – SoMCD, IUU तीसरा – बुली रश – आईआईएस यूनिवर्सिटी, जयपुर आरजे हंट के विजेता पहला -रोहित पंवार, SOMCD, IUU दूसरा -ऋषिका आर्य, एसओएमसीडी, आईयूयू तीसरा – मिस्बाह जैदी, SOMCD, IUU AD-MAD के विजेता प्रथम – शिफ़ा मेयाजी, आशीष शर्मा, गुणश्री कड़ाबोइना, वनिता साह, एसओएमसीडी, आईयूयू दूसरा- पारस चौधरी, हर्ष गुप्ता, उमंग डुडेजा, एसओएल, आईयूयूतीसरा -निधि पंवार, इशिका अग्रवाल, एसओएल, आईयूयू स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट मास्टर शेफ 2022 कलिनरी प्रतियोगिता के विजेता: प्रथम – राहुल चंद, विनीत गौर – यूआईएचएमटी दूसरा – निधि, इशिका – SoM, आईयूयू तीसरा – सलोनी गर्ग, अंकिता – SoLA।
एसओएमसीडी, आईयूयू मास्टर ब्लेंडर के विजेता प्रथम – मधुर वालिया और दिव्यांश, एसओएचएम, आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी दूसरा- आयुष रावत और दीपक राणा- उत्तरांचल इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (यूआईएचएमटी) तीसरा – लक्ष्य और यश चौधरी, एसओएम, आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट के विजेता: प्रथम – अंचल धीमान, ऋषभ रमोला – यूआईएचएम दूसरा – अनन्या साह, तेजस्वी- सोम, आईयूयू तीसरा – हिमाशु मधवाल, ईशा – एसओएल, आईयूयू स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट्स क्रिएटिव राइटिंग प्रतियोगिता के विजेता: प्रथम – स्वरांजलि उपाध्याय – एसओएल, आईयूयू दूसरा – प्रियंका लाहोन – SoLA, आईयूयू तीसरा – ईशा कंसल, SoLA, आईयूयू प्रश्नोत्तरी के विजेता: प्रथम – अनुभव कुमार सिंह, प्रियांशी भंडारी – दून विवि,दूसरा – मयूर राणा, प्रिया भंडारी – IUU,तीसरा – अर्पित गर्ग, प्रियांशु यादव – IUU,ओपन माइक प्रतियोगिता के विजेता,पहला – ईशा कंसल, SoLA, आईयूयू,दूसरी- आस्था नेगी, SoLA, आईयूयू,और तीसरा – अरविंद ।