हल्द्वानी। सरकारी नौकरी के नाम पर तीन करोड़ रुपए से अधिक की ठगी करने वाला आरोपी मुखानी थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। एसपी सिटी हरबंस सिंह ने मामले का खुलासा किया है। आरोपी का नाम रितेश पांडे है, जो हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के जेल रोड का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ पीड़ित व्यक्ति ने मुखानी थाने में तहरीर दी थी। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। पीड़ित के मुताबिक रितेश पांडे ने उसे बताया था कि उत्तराखंड सचिवालय में उसकी अच्छी पकड़ है और वो उसकी सरकारी नौकरी लगवा सकता है। सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर रितेश पांडे ने पीड़ित से साढ़े चार लाख रुपए लिए थे, लेकिन जब उसकी नौकरी नहीं लगी तो उसे अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद पीड़ित ने मुखानी थाने में आरोपी रितेश पांडे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर तो पता चला कि रितेश पांडे पहले ही कई लोगों से इसी तरह की ठगी कर चुकी है। उसके खिलाफ रामनगर कोतवाली समेत नैनीताल जिले के अन्य थानों में इसी तरह की ठगी के कई मुकदमें दर्ज हैं। एसपी सिटी हरबंस सिंह के मुताबिक पूछताछ में आरोपी रितेश पांडे ने जो बताया, उसके मुताबिक वो अभीतक 3 करोड़ 28 लाख रुपए से ज्यादा ठगी कर चुका है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी को एक फॉर्च्यूनर कार के साथ कुसुम खेड़ा गैस गोदाम रोड से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अधिक पैसे कमाने और शौक को पूरा करने के लिए इस तरह से लोगों को ठगी का अपना शिकार करता था।