समाज का उत्थान तभी संभव जब युवा बदलें दिशा: कमलेश

Spread the love


देहरादून। रामायण रचयिता महर्षि वाल्मीकि प्रकट उत्सव पर आज कई स्थानों पर पूजा अर्चना की गई। इस दौरान इंद्रेश नगर वाल्मीकि बस्ती से एक सूक्ष्म शोभायात्रा निकाली गई जो विभिन्न स्थानों से होते हुए वापस इंद्रेश नगर स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर में संपन्न हुई। वहीं वार्ड नंबर 25 इंद्रेश नगर वाल्मीकि बस्ती में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय कुमार व महिला कांग्रेस की महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन ने भगवान वाल्मीकि मंदिर में महर्षि वाल्मीकि जी का एक चित्र भेंट किया। इस अवसर पर युवाओं की ओर से दोनों सामाजिक नेताओं का आभार प्रकट करते हुए उनका स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर महिला कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन का कहना था कि महर्षि वाल्मीकि ने समाज को एक आदर्श दृष्टिकोण देने का कार्य किया था जिसे आज समस्त समाज उनके इस दृष्टिकोण पर कार्य करते हुए आगे बढ़ रहा है। हमें बाल्मीकि जी के दिए गए संदेशों को अपने जीवन चरित्र में उतार कर उनके बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। संजय कुमार ने कहा कि समाज का उत्थान तभी संभव है जब भगवान वाल्मीकि के आदर्शों को अपने जीवन में उतारे और संकल्प ले की शिक्षित होकर अपने अधिकारों को हासिल किया जाए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि समाज की दिशा और दशा बदलने का जिम्मा उनके हाथ में है, उन्हें अपनी जिम्मेदारी उठाकर समाज को आगे ले जाने में अपनी भूमिका का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करना होगा। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को उनके दिए गए योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया। वहीं सूक्ष्म रुप से निकाली गई इस शोभा यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया।इस अवसर पर नीरज कुमार चंद्रा, राजन छाछर,  आशीष कुमार छाछर, राहुल, सागर, संयम कुमार, प्रत्यांश छाछर, अंकित चंद्रा, सीमा देवी, आर्यन आदि मौजूद थे।