समाज कल्याण मंत्री से मिले पार्षद राजकुमार कक्कड़

Spread the love


देहरादून। समाज कल्याण विभाग में वृद्धा व अन्य गरीब कल्याणकारी योजनाओं में व्याप्त हो रही अनियमितताए के सम्बंध में पार्षद राजकुमार कक्कड़ ने मंगलवार को समाज कल्याण व परिवहन मंत्री चंदन रामदास से मुलाकात से मिले व समाज कल्याण विभाग में आम जनमानस के साथ घट रही विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। इस भेंट के दौरान उन्होंने विभाग में बीपीएल या 4000 प्रतिमाह का परिवारिक शासनादेश होने के बाद भी अपनी सुविधानुसार पेंशन दी जाती है। 20 वर्ष के बालिग होने पर इस उपरोक्त शासनादेश पर पैशंन निरस्त की जा रही है जबकि इससे पूर्व बालिग पुत्र होनंे पर अपनी सुविधानुसार स्वीकृत की गयी है।

पूर्व में 20 वर्ष से अधिक के पुत्र होने पर दी गयी पेंशन पर संबधित कर्मचारियों व अधिकारियों के विरूद्ध कार्यावाही की जाए, विधवा, विकलांग वृद्धा पैंशन के लिए बुधवार का दिन नियत है लेकिन कोई अधिकारी समय पर नही बैठता है जिसके कारण लाभार्थियाों को परेशानियाों का सामना करना पड़ रहा है और सुशासन को लेकर कई अधिकारियों कर्मचारियों का व्यवहार सही नही है। अत संबंधित कर्मचारियों को गरीब कल्याणकारी योजनाओं को सही जानकारी देने को निदेर्शित करने की कृपा करनें आदि की मांग की। समाज कल्याण मंत्री ने शीघ्र विभिन्न समस्याओं का समाधान निकालने का आश्वासन दिया।