देहरादून। सख्त भू कानून लागू करने को लेकर 1000 किलोमीटर की यात्रा जो आज गांधी पार्क से प्रारम्भ हुई को उत्तराखंड क्रांति दल के संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पंवार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सिविल सोसाइटी के प्रभात कुमार के द्वारा भू क़ानून यात्रा को उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा पूर्ण समर्थन दिया गया है।
यात्रा के पड़ावांे पर उत्तराखंड क्रांति दल की स्थानीय ईकाई स्वागत करेंगी। आज गांघी पार्क से प्रारम्भ यात्रा मुख्यमंत्री आवास से होते हुए बल्लुपुर, पंडितवाड़ी, प्रेमनगर, नंदा की चौकी, झाझरा, सेलकुई, सहसपुर, हर्बटपुर, विकासनगर, डाकपत्थर, कालसी तक अलग अलग पड़ावों में उक्रांद द्वारा स्वागत किया गया।
यात्रा के साथ दल के संरक्षक त्रिवेंद्र पंवार, सुनील ध्यानी, जय प्रकाश उपाध्याय, शिव प्रसाद सेमवाल,अनिरुद्ध काला, सोमेश बुढ़ाकोटी, मेजर एम एस रावत, प्रमोद डोभाल, सीमा रावत, जितेंद्र, आदि शामिल रहे।
उक्रांद का स्पष्ट मानना है कि उत्तराखंड में सख्त भू कानून के तहत राज्य में बाहरी लोगो द्वारा जमीन खरीद फरोख्त पर रोक लगाने के लिए धारा 370 के तहत कड़े प्रावधान लागू करके बाहरी व्यक्ति जमीन खरीद न कर सकें। दल द्वारा स्पष्ट कहना है कि सत्ता में आते ही उक्रांद पहली कलम से सख्त भू क़ानून की इबारत लिखेगा।