देहरादून। उत्कर्ष जन कल्याण सेवा समिति द्वारा उत्तराखंड के लोक पर्व ईगास बुग्याल का आयोजन रविवार को त्यागी रोड स्थिथ महावर धर्मार्थ ट्रस्ट में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के के मुख्य अतिथि धर्मपुर के विधायक विनोद चमोली थे। इस कार्यक्रम के दौरान उत्कर्ष जन कल्याण समिति के प्रयास की सराहना करते हुए विनोद चमोली ने कहा कि ईगास बुग्याल देव भूमि की संस्कृति व परम्परा का प्रतिक है जिससे नियमित रूप से आयोजित करके आज के पीड़ियों को देव भूमि की मूल्यवान कला व लोक संस्कृति से बड़ी आसानी से अवगत कराया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति को बनाये रखने के लिए समस्त त्योहारों को बढ़-चढ़ कर मनाया जाना चाहिये।
इस कार्यक्रम के दौरान गायिका अन्जु बिष्ट की टीम एंव रेखा धस्माना उनियाल द्वारा गढ़वाली गीत प्रस्तुत किये गये जिनमें सभी ने नृत्य कर लोकपर्व को मनाया। इस कार्यक्रम के दौरान मेयर सुनील कुमार गामा, रविन्द्र जुगरान, डाॅक्टर अजीत गैरोला, आईपी उनियाल, विनय बंसल, गौरव खंण्डूरी डाॅक्टर अखिलेश भटनागर, अधीर मुखर्जी, बाबू राम सहगल और प्रदीप वर्मा आदि मौजूद थे।