देहरादून: शिव सेना उत्तराखंड द्वारा शिव सेना प्रमुख वन्दनीये बाला साहेब ठाकरे जी के स्मृति दिन पर उन्हें नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की,इस मोके पर गौरव कुमार ने कहा की हिंदुत्व के पुरोधा बाला साहेब ठाकरे आज से 10 वर्ष पूर्व सभी को बिलखता छोड़ कर आज ही के दिन चले गए, पूरा हिंदुस्तान उन्हें हिन्दू ह्रदय सम्राट के नाम से जानता है। उन्होंने समाज के मजदूरो, मजबूरो, मजलूमों, एवं अन्य वर्ग के लोगो में लिए अपनी कलम से इंकलाब लाया, आज उनकी पुण्य तिथि पर सभी उनको नमन करते है,इस मोके पर अमित कर्णवाल, मनोज सरीन, शिवम् गोयल, विकास मल्होत्रा, रोहित बेदी, वासु परविंदा, रोहित शाह, विकास सिंह, रवीश सिंह नेगी, विक्की साह , अजय कुमार आदि मौजूद रहे।