रविवार दिनांक 29th May की सुबह सहस्रधारा अस्थल ग्राम पंचायत में गांव के निवासी , वेस्ट वोरियर्स संस्था एवम एल आई सी एच एफ एल की पहल पर स्वच्छता अभियान चलाया गया है। आज के इस सफाई अभियान मे गांव के युवाओं ने भागीदारी दिखाई और अपने नदी के क्षेत्र के आसपास प्लास्टिक के कचरे को इकट्ठा किया और साथ ही आसपास यहां संदेश दिया कि नदी के आसपास सफाई व्यवस्था बनाए रखें ।कचरे को नियमित गाड़ी को ही दें, घरों से निकलने वाला कचरा अगर घर पर ही अलग कर दिया जाए तो उसका सही निस्तारण आसानी से हो सकता है ।
ग्राम प्रधान-श्रीमती आरती खन्ना ने अपने ग्राम वासियों से यह अपील की है कि गांव को स्वच्छ रखने में अपनी भागीदारी दिखाएं। वेस्ट वारियर्स की सहायता से सफाई अभियान में इकट्ठे कचरे को वहां से देहरादून के हररावाला स्वच्छता सेंटर में पहुंचाया जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान श्रीमती आरती खन्ना व उनके सहयोगी श्री जयदीप खन्ना,धन सिंह, प्रदीप, रावत ,रूपेश कुल्हान,अरुण मौजूद रहे और वेस्ट वॉरियर्स से असलम खान, आकाश मलिक राजवंश आदि मौजूद रहे।