आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान केन्द्रों पर आने वाले मतदाताओं को धूम्रपान करने से रोकने तथा मतदाताओं को पैसिव स्मोकिंग के दुस्प्रभाव से बचाने एवं इसके प्रति जागरूक करने हेतु उत्तराखंड तम्बाकू फ्री कोलिएशन( UTFC) के अध्यक्ष कमांडर अनिल अग्निहोत्री जी के द्वारा उत्तराखंड के सभी जिलाधिकारियों तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से तम्बाकू मुक्त मतदान केंद्र बनाने के सन्दर्भ में निर्देशित करने हेतु अनुरोध किया गया। साथ ही तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभावों तथा ग्लोबल तम्बाकू सर्वे (गेट्स) 2016-17 के अनुसार उत्तराखंड में वयस्कों द्वारा तम्बाकू सेवन के आंकड़ों से भी अवगत कराया। UTFC (ऊतराखंड तंबाकू फ्री कोलिएशन ) संस्थानों या संगठनो का एक ऐसा समूह है जिसका उद्देस्य राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के कार्यान्वयन में राज्य तम्बाकू नियंत्रण सेल ,स्वस्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का समर्थन करना है। वर्तमान में ग्लोबल एडल्ट्स तम्बाकू सर्वे (GATS) 2016-17 के अनुसार उत्तराखंड राज्य में 26% लोग तम्बाकू का प्रयोग करते हैं। जिसमें से तम्बाकू सेवन करने वाले पुरुष 43% एवं महिलायें 9% हैं। साथ ही ‘पैसिव स्मोकिंग ‘ के संपर्क में आये पुरुष 52% हैं एवं महिलायें 14% हैं। विश्व की बात की जाए तो विश्व में तम्बाकू का सेवन करने से प्रति वर्ष 70 लाख लोगो की मृत्यु होती है जिनमें से 9 लाख लोग वो हैं जो ‘पैसिव स्मोकिंग’ का शिकार होते हैं।
Related Posts
बालासाहेब ठाकरे की 9वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दीं
Spread the love देहरादून बालासाहेब ठाकरे जी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शिव सेना प्रमुख गौरव कुमार ने कहा 23 जनवरी 1926 को शिव सेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे जी का जन्म हुआ एंव आज के दिन 17 नवंबर 2012 को माँ भारती के इस सच्चे सपूत ने आख़री साँस ली उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के इस शेर को हिंदुस्तान में ही नहीं वरन विश्व ने भी उनका लोहा माना। समाज के दबे कुचले मज़दूर मज़लूम एंव वंचित व्यक्तियों के लिए 19 जून 1966 को शिव सेना की स्थापना कींबालासाहेब ठाकरे को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद जरूरतमंद व्यक्तियों को राशन वितरित किया गया शिव सेना नेता पंकज तायल ने कहा कि पूरा देश आज बालासाहेब को याद कर रहा है, और सभी शिवसैनिको की आँखे नम है। आज जरूरतमंदो की मदद ही बालासाहेब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर शिव सेना नेता विकास मल्होत्रा, जितेंद्र निर्वाल, वासु परविंदा, निधि गुप्ता, कविता आहूजा, संजय अरोरा, हर्षित, राम अवतार गुप्ता, फ़रीद खान आदि उपस्तिथ रहे।