रामनगर/देहरादून। आज युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवा रक्षा वाहिनी के विपिन उपाध्याय ने अपने दर्जनों साथियों के साथ शिवसेना की सदस्यता ग्रहण कर ली है। रामनगर में शिवसेना द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम मे शिवसेना उत्तराखंड राज्य प्रमुख गौरव कुमार की उपस्थिति में प्रदेश उप प्रमुख रूपेंद्र नागर एवं कुमाऊं मंडल सचिव सरजू प्रसाद पांडे व कालाढूंगी विधानसभा प्रत्याशी मुकेश जोशी द्वारा शिवसेना का भगवा पटका पहनाकर भगवा रक्षा वाहिनी के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन उपाध्याय को शिव सेना परिवार में सम्मिलित होने पर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर राज्य प्रमुख गौरव कुमार द्वारा शिव बंधन बांधकर विपिन उपाध्याय को शिवसेना में सम्मिलित किया।
अपने दर्जनों साथियों के साथ शिवसेना परिवार में सम्मिलित होने पर विपिन उपाध्याय ने कहा कि वह स्वर्गीय बाला साहब ठाकरे के आदर्शों पर चलते हुए शिवसेना के भगवा ध्वज को उत्तराखंड के प्रत्येक घर घर तक पहुंचायेगे। उन्होंने राज्य प्रमुख गौरव कुमार और राज्य उपप्रमुख रूपेंद्र नागर का आभार जताते हुए कहां की उनके नेतृत्व में शिवसेना को उत्तराखंड के चप्पे-चप्पे तक पहुंचा कर मिशन 2022 के लिए शिवसेना के नेतृत्व में जनहित के कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए शिवसेना राज्य प्रमुख गौरव कुमार ने कहा कि विपिन उपाध्याय के शिवसेना परिवार में सम्मिलित होने पर संगठन को शक्ति मिलेगी एवं युवा शक्ति के नेतृत्व में शिवसेना पूरे उत्तराखंड के चप्पे-चप्पे तक पहुंच कर जनहित व समाज हित के कार्य करेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्य प्रमुख गौरव कुमार, राज्य उपप्रमुख रूपेंद्र नागर, कुमाऊं मंडल सचिव सरजू प्रसाद पांडे, कालाढूंगी विधानसभा प्रत्याशी मुकेश जोशी, युवा जिला अध्यक्ष तारादत्त दानी, महानगर हल्द्वानी उपप्रमुख प्रमोद आर्य, सूरज प्रकाश लांबा, आशीष पांडे, अभिषेक पांडे आदि शिवसैनिक उपस्थित थे।