देहरादून: हडको देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय में राजभाषा पखवाड़े का शुभारंभ हुआ, क्षेत्रीय प्रमुख संजय भार्गव द्वारा अवगत कराया की आगामी 15 दिनों में राजभाषा के प्रचार प्रसार एवं विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी । आज हडको द्वारा गुजरात में सूरत में अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन हडको द्वारा प्रतिभिता कर रहे श्री एम नागराज, निदेशक कॉरपोरेट प्लानिंग द्वारा हिंदी राजभाषा पखवाडा का ऑन लाइन शुभारंभ किया। हडको देहरादून द्वारा इस पखवाड़े में अधिक से अधिक राजभाषा हिंदी में कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर हडको देहरादून में आयोजित भाषा विज्ञान पर कार्यशाला में हिंदी एवं भाषा विज्ञान पर वरिष्ठ शोधकर्ता डॉ० कमला पंत को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।
उनके द्वारा भाषा विज्ञान की बारीकियों एवं राजभाषा हिंदी के एतिहासिक परिपेक्ष्य में अपना व्याख्यान दिया । इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अजीत गैरोला एवम क्षेत्रीय कार्यालय के समस्त कर्मियों द्वारा आज के सत्र की सराहना की गई । जिससे भाषा संबंधी ज्ञान को समझने, लिखने एवं बोलने की कला को और प्रभावी रूप से समझाया गया। इस बैठक में हडको देहरादून से श्री अशोक लालवानी, बलराम चौहान, विवेक प्रधान, जगदीश पाठक, लक्ष, वैशाली, प्रताप, धर्मानंद भट्ट , रविंद्र आदि ने प्रतिभागिता की साथ ही इस अवसर पर “राष्टीय एकता एवं देश के विकास पर” स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।