युवा शिवसेना ने 73 गणतंत्र दिवस के अवसर पर मिष्ठान वितरण कर राष्ट्रीय पर्व मनाया

Spread the love

देहरादून -: 73 गणतंत्र दिवस के अवसर पर युवा सेना शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राकेश सकलानी जी के नेतृत्व में समस्त युवा सेना शिवसेना के सैनिकों ने रेस कोर्स स्थित चंदननगर जनपद देहरादून में कुष्ठ आश्रम में जाकर आश्रम में निवास करने वाले सम्मानित सदस्यों के साथ राष्ट्रीय गान करते हुए मिष्ठान इत्यादि वितरण करते हुए राष्ट्रीय पर्व को मनाया।
इस अवसर पर श्रीमान राकेश सकलानी जी ने ब्रह्मलीन बाला साहब ठाकरे को नमन किया । और समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी । और भारतीय सेना के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज भारतीय सेना की वजह से समस्त देशवासी सुरक्षित है और देश आजाद कराने में जिन क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की कुर्बानी दी और अपना बलिदान दिया उनके प्रति देश के लोग कृतज्ञ हैं । तभी हर भारतीय वासी आजादी की सांस ले रहा है ।

गढ़वाल मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी सचिन दीक्षित जी ने इस अवसर पर भारतीय सेना के शहीद हुए जवानों को ऑल सेना अध्यक्ष श्री विपिन रावत जी को भी नमन करते हुए उनकी शहादत को याद किया । पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राकेश सकलानी जी एवं गढ़वाल मंडल अध्यक्ष एवं प्रभारी सचिन दीक्षित के नेतृत्व में समस्त टीम के लोगों ने सर्व प्रथम राष्ट्रीय गान गाकर राष्ट्रीय ध्वज को भगवा प्रणाम करते हुए उत्तराखंड राज्य वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की गई । इस अवसर पर कुष्ठ आश्रम के अनेक लोगों ने अपने मूलभूत समस्याओं को सामने रखा जिस पर युवा सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश सकलानी जी मंडल अध्यक्ष एवं प्रभारी सचिन दीक्षित जी ने उनकी समस्त शिकायतों का निदान माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार से कराने का आश्वासन दिया..
इस अवसर पर युवा सेना शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित राकेश सकलानी गढ़वाल मंडल अध्यक्ष एवं प्रभारी सचिन दिक्षित गढ़वाल मंडल उपाध्यक्ष श्री रोहित जी जिला अध्यक्ष देहरादून सोनू बालाजी कैंट विधानसभा उपाध्यक्ष मनीष नागपाल जी एवं अनेक शिवसैनिक उपस्थित रहे।