देहरादून: रीजनल लेवल क्वीज प्रतियोगिता, दिनांक 5 दिसम्बर,2022 युवा वर्ग में एच0आई0वी0/एड्स से बचाव एवं जागरूकता हेतु नाको, भारत सरकार द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के क्रम में उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियन्त्रण समिति द्वारा उत्तराखण्ड के विभिन्न काॅलेजों में स्थापित रेड रिबन क्लबों में जनपद स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन उत्तराखण्ड राज्य के समस्त जनपदों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के माध्यम से कराया गया। जनपद स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता के विजेताओं का राज्य स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में दिनांक 11 नवम्बर 2022 को किया गया था।
राज्य स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता में कु0 अनुश्री सेम्मुल, जी0आर0डी0 काॅलेज, देहरादून द्वारा प्रथम, श्री सौरभ पुनेरा, एल0एस0एम0 राजकीय स्नातकोत्तर काॅलेज, पिथौराग-सजय़ द्वारा द्वितीय एवं कु0 विदुशी त्यागी, मैथोडिस्ट गल्र्स पी0 जी0 काॅलेज, रूड़की, हरिद्वार द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। नाको, भारत सरकार द्वारा रीजनल लेवल क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन दि0 05 दिसम्बर 2022 को शिमला, हिमाचल प्रदेश में आयोजित किया गया, जिसमें उत्तराखण्ड से श्री सौरभ पुनेरा, जिला पिथौराग-सजय़ एवं कु0 विदुशी त्यागी, जिला हरिद्वार द्वारा प्रतिभाग किया। रीजनल लेवल क्वीज प्रतियोगिता में कुल 9 राज्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें उत्तराखण्ड द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया
गया।