‘मार्शल ऑफ द एयर फोर्स’ रैंक से सम्मानित मार्शल अर्जन सिंह जी की जयंती पर श्रद्धापूर्वक नमन

Spread the love


देहरादून:मार्शल ऑफ द एयर फोर्स अर्जन सिंह डीएफसी भारतीय वायुसेना के इतिहास के एक महानायक हैं और अपनी नेतृत्व क्षमता और सामरिक दूरदृष्टि के लिए जाने जाते हैं। 15 अगस्त 1947 को इन्हें लाल किला के ऊपर भारतीय वायुसेना के सौ से अधिक वायुयानों की सलामी उड़ान की अगुवाई करने का विलक्षण गौरव प्राप्त हुआ और इसी दिन इन्होंने ग्रुप कैप्टन रैंक में वायुसेना स्टेशन, अंबाला की कमान संभाली। अर्जन सिंह को 1965 के युद्ध में भारतीय वायुसेना का नेतृत्व करने के लिए पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।बाद में इस युद्ध में वायुसेना के योगदान के सम्मान में वायुसेनाध्यक्ष के रैंक को अपग्रेड करके एयर चीफ मार्शल कर दिया गया और अर्जन सिंह भारतीय वायुसेना के प्रथम एयर चीफ मार्शल बने। 17 अप्रैल 2007 को भारत के प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने अर्जन सिंह को एक पत्र लिख कर ‘मार्शल ऑफ द एयर फोर्स’ से सम्मानित किया और कहा कि देश उन्हें हमेशा प्रेरणा और ज्ञान के एक स्रोत तथा भारत के सशस्त्र बलों की एक शक्ति के रूप में देखता है।