महिला सशक्तिकरण में पहाड़ी राज्य मे अच्छा काम हो रहा: कुसुम कण्डवाल

Spread the love

प्रदेश में महिलाओ के लिए सरकार द्वारा लोकप्रिय योजनायें लायी जा रही हैं और महिला सशक्तिकरण में अच्छा काम हो रहा है यह बोलना है राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल का। आज उन्होने यह बात अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मंथन वैलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित महिला सम्मान समारोह मे सनराइज एकेडमी के प्रांगण मे मुख्य अतिथि के रूप मे यह बात कही।  उन्होने राज्य महिला आयोग कैसे महिला  सशक्तीकरण मे अपनी भूमिका निभा रहा है इसके बारे मे  विस्तृत जानकारी दी। 
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आर जे काव्या ने कहा कि वह निरंतर ही अपने ओहो रेडियो पर महिलाओ से सम्बंधित कार्यक्रम विशेषकर पहाड़ी महिलाओं के लिए कार्यक्रम प्रसारित करते हैं जो महिलाओ के लिए लाभदायक हो। मंथन वैलफेयर सोसाइटी के उपाध्यक्ष और पीआरएसआई देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष अमित पोखरियाल और मंथन वैलफेयर सोसाइटी की सचिव पूजा पोखरियाल ने सभी लोगों का स्वागत किया व मंथन वैलफेयर सोसाइटी के बारे मे जानकारी दी। 

मंथन वैलफेयर सोसाइटी द्वारा इस अवसर पर मोनिका शर्मा सनराइज एकेडमी को लेखन, शिखा भट्टाचार्य को गायन, रूपा सोनी, सोलफिट को स्वास्थ्य एवं न्यूट्रीशन, ज्योति, ज्योतिस्वरणिम वेलफेयर सोसाइटीज को सामाजिक कार्य, शालिनी रावत, प्रधानाचार्य ग्राफिक ऐरा को शिक्षा एवं रेकी, मोनिका सोलंकी, ओहो रेडियो, स्टार्टअप, तरूणी, ओहो रेडियो, रेडियो जाॅकी, विनोद छाबड़ा,संस्थापक सेंट नर्सरी स्कूल, शिक्षा, शिखा भास्कर को विज्ञान प्रौद्योगिकी, नेहा गुप्ता, फिटनेस कोच, दीप्ती पोरवाल, कला एवं संस्कृति, साक्षी चौहान को स्पोर्ट्स, रानू बिष्ट, समय साक्ष्य, उद्यमी, रेखा हटवाल, मेडिटेशन एवं स्प्रिट्यूलिज्म, शिवानी गुप्ता, कुसुम कांता फाउन्डेशन, सामाजिक कार्य, बीना शर्मा को आर्गेनिक फार्मिंग हेतु पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन नेहा राजपूत और शिप्रा खन्ना द्वारा किया गया।इस अवसर पर डा. पूनम शर्मा, सौम्या तिवारी,नीतू तोमर, आर.एम. सक्सेना, अपेक्षा रावत, आदि उपस्थित रहे।