देहरादून :13 अक्टूबर 2021 को 4/5 गोर्खा राइफल्स (फ्रंटियर फोर्स) के पूर्व सैनिकों ने लेफ्टिनेंट कर्नल आई.बी.एस. बावा ,महावीरचक्र के स्मारक इन्दर बावा मार्ग , राजपुर रोड, देहरादून पर श्रद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ! इस अवसर पर कैप्टन वाई बी थापा ने बताया कि 13 अक्टूबर 1987 को कोन्डविल,जाफना प्रायद्वीप,श्रीलंका में शांति सेना का अनुपालन करते हुए कमांडिंग ऑफिसर आई० बी० एस० बावा ने अदम्भ्य साहस ,कर्तव्य निष्ठा एवं वीरता का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए ! उनके साथ ही मेजर एन.जे.डी.सिंह (वीरचक्र), सुबेदार तुलाराम गुरुंग तथा राइफलमैन अशोक थापा भी शहीद हुए थे | ऑप्रेशन पवन के दौरान 21 जाँबाज सैनिक शहीद हुए थे, तथा 70 जांबाज घायल हुए थे तथा महावीरचक- 1 वीरचक्र 3 सेनामेडल सीओ ए एस -1 से अलंकृत किया गया| इस अवसर पर कर्नल एस सी थपलियाल मेजर हबीजंग गुरुंग ,कैप्टन वाई बी थापा ,सूबेदार रामसिंह राणा ,नायब सूबेदार हरक बहादुर राना ,नायब सूबेदार पदम शाही, हवलदार राजेश गुरुंग ,नायक सन्त बहादुर थापा ,नायक भीम बहादुर थापा ,नायक पदम बहादुर राना तथा फ्रेंड्स वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कर्नल उपेन्द्र सिंह द्वारा सभी ने शहीदों को शत् शत् नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की |
Related Posts
आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी (आईयूयू) का वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक उत्सव
Spread the loveदेहरादून : लम्हे- 2022 आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी (आईयूयू) का वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक उत्सव 25 नवंबर, 2022 को बड़े धूमधाम के साथ शुरू हुआ। आयोजक मंडल और उत्साही छात्रों के अथक प्रयासों से इस आयोजन का शुभारम्भ काफी शानदार रहा गौरतलब है कि आईयूयू के विभिन्न विभागीय कार्यक्रमों में देश भर के 40 से अधिक विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया। पहले दिन जहां एक तरफ संगीत, कला, प्रश्नोत्तरी, फैशन ने दर्शकों…