देहरादून। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने आज धर्मपुर विधानसभा के चंद्रबनी स्थित गौतम कुंड मन्दिर में ध्वज आरोहण के अवसर पर आयोजित पूजा में सम्मिलित हुये। इस अवसर पर उन्होंने ईश्वर से समस्त प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि हेतु कामना की व आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने बताया की प्राचीन गौतम कुंड का अपना एक इतिहास हैं। उन्होंने कहा कि धर्म ग्रंथों में वर्णित है कि गौतम ऋषि ने इसी स्थान पर तप किया था। बैसाखी के अवसर पर मा गंगा के रूप में एक जलधारा अवतरित हुई थी। मान्यता ये भी है कि गरुड़ इसी स्थान से अमृत कलश लेकर हिमालय की ओर गए थे। गौतम कुंड के कारण चंद्रबनी मंदिर धार्मिक एवं पवित्र स्थल माना जाता है। प्रत्येक वर्ष यहाँ भक्तों का तांता लगा रहता है और यहाँ आकार भक्त इस पवित्र कुंड में स्नान करते हैं।