देहरादून।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य, जयराम संस्थाओं के मुख्य अधिष्ठाता व संत ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी आज कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे से मिले व उनके अध्यक्ष चुने जाने पर उन्हें बधाई दी। ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने बताया कि उन्होंने इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे से कांग्रेस का अगला राष्ट्रीय अधिवेशन तीर्थ नगरी हरिद्वार में पवित्र गंगा के तट पर आयोजित करने का प्रस्ताव भी कांग्रेस अध्यक्ष के सम्मुख रखा व कहा कि इससे पहले भी हरिद्वार में सफलतापूर्वक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का अधिवेशन हो चुका है। कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने कहा कि वह इस पर विचार करेंगे वह जल्द ही मां गंगा के दर्शन करने हरिद्वार का दौरा करेंगे। उन्होंने उत्तराखंड की जनता के प्रति विशेष सम्मान बस ने जताते हुए कहा कि वे उत्तराखंड के लोगों की बहादुरी और ईमानदारी के कायल हैं और उन सब लोगों का कांग्रेस को मजबूत करने में सहयोग दिया जाएगा।
Related Posts
भारत सरकार के राष्ट्रीय पोषण मिशन में सहयोग देने के लिए न्यूट्रीलाइट लिटिल बिट्स को किया लॉन्च
Spread the love देहरादून। उत्तराखण्ड सहित दुनिया भर में कुपोषण के मुद्दे पर एमवे ध्यान केंद्रित कर रहा है, जिससे हजारों बच्चों को बेहतर और स्वस्थ जीवन जीने में मदद मिल रही है ।भारत में एमवे अपने विश्व स्तर पर प्रसिद्ध पोषण कार्यक्रम पॉवर ऑफ 5 के माध्यम से बाल कुपोषण से लड़ रहा है, जिससे छह साल से कम उम्र के बच्चों को स्वस्थ जीवन जीने में मदद मिलती है। पोषण शिक्षा और मध्यवर्तन में अपने प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने अब एक अभिनव माइक्रोन्यूट्रिएंट सप्लीमेंट न्यूट्रीलाइट लिटिल बिट्स को लॉन्च करने की घोषणा की है जो सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी के कारण होने वाले एनीमिया जैसे रोगों का सामना करने में मदद करने के लिए दैनिक आवश्यक विटामिन और खनिज प्रदान करता हैपिछले कुछ वर्षों में कुपोषण सभी भौगोलिक क्षेत्रों में एक मूक महामारी बन गया है,। जो अब वर्तमान स्वास्थ्य संकट के कारण और तीव्र हो गया हैविशेष रूप से छोटे बच्चों में कुपोषण से लड़ने के एमवे के प्रयासों के बारे में बात करते हुए एमवे इंडिया के सीईओ अंशु बुधराजा ने कहा,“हम व्यापार करने के पारंपरिक तरीकों से हटकर चलने में विश्वास करते हैंइस विचार के अनुरूप और भारत सरकार के राष्ट्रीय पोषण मिशन के साथ सहयोग करते हुए हमने 2018 में एक पोषण शिक्षा कार्यक्रम पॉवर ऑफ 5 की शुरुआत की, जिसके माध्यम से अब तभारत में 36,000 बच्चों सहित 1,30,000 से अधिक वंचित लोगों को लाभान्वित किया गया हैउन्होंने कहा कि हम अधिक से अधिक बच्चों का सहयोग करने और उनकी मदद करने के अपने प्रयासों को प्रसारित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं 40000 बच्चों को लाभान्वित करने के लिए अपने कार्यक्रम की पहुंच बढ़ाने के अलावा हमारा लक्ष्य पेशेवर पर्यवेक्षण के तहत 10000 बच्चों के बीच लिटिल बिट्स वितरित करना है परियोजना के तहत पार्टनर एनजीओ के माध्यम से मौजूदा परियोजना स्थानों में कुपोषित बच्चों में न्यूट्रीलाइट लिटिल बिट्स मुफ्त में वितरित किया जाएगा इस साल एमवे इंडिया की योजना लगभग 10,000 बच्चों को 6 महीने से 1 साल की न्यूनतम अवधि के लिए न्यूट्रीलाइट लिटिल बिट्स वितरित करने की है।न्यूट्रीलाइट लिटिल बिट्सक्या? न्यूट्रीलाइट™ लिटिल बिट्स™ एमवे द्वारा विकसित माइक्रोन्यूट्रिएंट सप्लीमेंट है, जो आवश्यक विटामिन और खनिज प्रदान करता है।…