देहरादून, 5 मई: मनीष पाटिल को ऊर्जा महारत्न ऑयल एण्ड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) का डायरेक्टर (ह्युमन रिसोर्स) नियुक्त किया गया है। उन्होंने 5 मई 2023 को भारत की सबसे बड़ी ऊर्जा कंपनी के डायरेक्टर (एचआर) पद का कार्यभार संभाला।
रायपुर के गवर्नमेन्ट इंजीनियरिंग कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियर श्री पाटिल ने युनिवर्सिटी आफ लजुब्जाना से एक्ज़क्टिव एमबीए की डिग्री ली है और गवर्नमेन्ट लॉ कॉलेज से साइबर लॉज़ में अडवान्स्ड डिप्लोमा किया है। इसके अलावा ह्युमन रिसोर्सेज़ मैनेजमेन्ट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी किया है।
श्री पाटिल एक एनर्जी प्रोफेशनल हैं जो डाउनस्ट्रीम महारत्न एवं फॉर्च्यून 500 एनर्जी कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ कई लोकेशनों एवं फंक्शन्स में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं। ऑपरेशन्स एवं सप्लाई, इन्फोर्मेशन सिस्टम और एचआर की मैनेजमेन्ट सर्विसेज़ में तीन दशकों के आधिक अनुभव के साथ श्री पाटिल इंडियन ऑयल के नर्दन रीजनल ऑफिस में रीजनल एचआर हैड तथा दक्षिणी क्षेत्र में हैड ऑफ इंस्टीट्यूशनल बिज़नेस के रूप में भी अपने सेवाएं प्रदान कर चुके हैं। उन्होंने इंडियन ऑयल के कॉर्पोरेट कार्यालय में एचआर और सीएस के एक्ज़क्टिव डायरेक्टर के रूप में भी अपनी सेवाएं प्रदान की हैं।
श्री मनीष पाटिल के पास मिडस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम सेक्टर में व्यापक अनुभव है जो ओएनजीसी के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। ओएनजीसी के डायरेक्टर (एचआर) पद का कार्यभार संभालते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि ओएनजीसी की प्रतिभाशाली टीम के साथ मिलकर मैं कंपनी के विकास और रूपान्तरण में उल्लेखनीय योगदान दूंगा। यह ऊर्जा क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण समय है और मुझे खुशी है कि मुझे ओएनजीसी के 26,000 से अधिक ऊर्जा सैनिकों के साथ काम करने का मौका मिल रहा है।’