मतदान से पूर्व सफाई कर्मियों को याद आई साफ सफाई

Spread the love


देहरादून। 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए आज डालनवाला स्थित एमडीडीए कालोनी में सफाई कर्मचारियोे ने समस्त कालोनी की साफ साफाई करने के कार्य किया। इस सफाई को करने का मुख्य उदेश्य आने वाले चुनाव से पूर्व जनता को रिझा कर उन्हें सही उम्मीदवार के वोट देने के लिए प्रेरित करना था। वार्ड नम्बर 29 अधोईवाला दक्षिण के क्षेत्र में रह रहे स्थानिय लोगों के अनुसार करोना काल के दौरान जहां केन्द्र व राज्य सरकारों ने समूचे देश में साफ सफाई को अहमियत देते हुए लोगों से अपने आस पास के क्षेत्र को साफ रखने की हिदायत दी थी, लोगों का यह भी कहना है कि देहरादून स्थित एमडीडीए कालोनी गुजरे गई दिनों से साफ साफाई से कोसो दूर रही।

जिसकी वजह से उक्त कालोनी की कई नालियों में जमी गन्दगी के कारण पानी की निकासी सदा ही प्रभावित रही है। आज सुबह लोगों बस दिखाने के लिए वार्ड नम्बर 29 अधोईवाला दक्षिण में बस आने वाले चुनाव में अपनी पैठ बनी रहे इसके लिए बस हाथ हिलाकर सफाई कर्मियों द्वारा साफ सफाई को अंजाम दिया गया। उक्त क्षेत्र के स्थानिय छोटे दुकानदारों के अनुसार नियमित और सही ठंग से तमाम दुकानों के बाहर व आसपास बनी नालियों में उचित सफाई न होने के कारण लोंगों गंदगी व नालियों सड़ रहे कचडे़ की बदबू को झेलना पड़ रहा है। दुकानदारों के अनुसार रोजाना सुबहा इस क्षेत्र के सफाई कर्मचारी सफाई के लिए तो आते है, मगर जिस प्रकार की साफ सफाई की जरूरत इस क्षेत्र की सड़कों व नालियों आदि साफ रखने के लिए की जानी चाहिए वह आज तक इस क्षेत्र के लोगों नही मिल सकी है जिसके कारण उक्त क्षेत्र की साफ सफाई का हाल ख्स्ता है।लोगों का यह भी कहना उक्त क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था सुचारू रूप से की जाए इसके लिए कई बार कालोनी के स्थानिय निवासियों ने इस क्षेत्र के प्रतिनिधियों से व्यवस्था को हमेशा दुरूस्थ रखने की गुहार लगाई है पर हमेशा ही लोगों के कहने के बाद ही बंद नालियों को खोला जाता।